scorecardresearch
 

तैश: एक ही कहानी को दो जबरदस्त तरीकों से किया पेश, दिखेगा फुल सस्पेंस

Impact Feature

इसमें फिल्मों की कोई गलती नहीं है. दरअसल फिल्मों को बनाया ही कुछ इस तरह जाता है कि दर्शक उसे एक बार में देखें. और कई लोगों को यही फॉर्मेट ज्यादा पसंद भी आता है. कहने का मतलब है कि भले ही फिल्में हों या वेब-सीरीज, दोनों की ही अपनी अलग ऑडियंस है. अगर कहानी, निर्देशन और अभिनय अच्छा है, तो लोग जरूर देखेंगे.

Advertisement
X
वेब सीरीज तैश का एक सीन
वेब सीरीज तैश का एक सीन

पिछले कुछ सालों से OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब-सीरीज का बोलबाला चल रहा है. इस फॉर्मेट की सबसे खास बात ये है कि आपको किसी भी सीरीज को एक साथ पूरा देखने की जरूरत नहीं है. अगर दो एपिसोड देखने के बाद आपका दिल करे कि बाकी एपिसोड बाद में देख लेंगे, तो आप बेझिझक ऐसा कर सकते हैं. वहीं अगर किसी फिल्म को आप बीच में रोक दें, तो ऐसा लगता है कि कुछ अधूरा रह गया है.

इसमें फिल्मों की कोई गलती नहीं है. दरअसल फिल्मों को बनाया ही कुछ इस तरह जाता है कि दर्शक उसे एक बार में देखें. और कई लोगों को यही फॉर्मेट ज्यादा पसंद भी आता है. कहने का मतलब है कि भले ही फिल्में हों या वेब-सीरीज, दोनों की ही अपनी अलग ऑडियंस है. अगर कहानी, निर्देशन और अभिनय अच्छा है, तो लोग जरूर देखेंगे.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ZEE5 अपने दर्शकों के लिए ले कर आया है 'तैश', जो कि फिल्म भी है और वेब सीरीज भी. जी हां, बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी इस बेहतरीन थ्रिलर को आप फिल्म या वेब सीरीज, जैसे चाहे देख सकते हैं. अब आप पूछेंगे कैसे. तो आपको बता दें कि 'तैश' को ZEE5 पर दोनों फॉर्मेट्स में रिलीज किया गया है. फिल्म ढाई घंटे की है जिसे आप एक बार में देख सकते हैं. वहीं अगर आप बिंज-वॉच करना पसंद करते हैं, तो वेब सीरीज फॉर्मेट चुन सकते हैं. यह एक मिनी-सीरीज है जिसमें आधे घंटे के 6 शानदार एपिसोड हैं.

Advertisement

 

क्या है ‘तैश’ की कहानी?

एक पंजाबी शादी, दो परिवार और उन्हें बांधकर रखने वाला बदला, कहानी इन्हीं तीन पहलुओं पर आगे बढ़ती है. तैश का मतलब होता है गुस्सा, ऐसा गुस्सा कि इंसान सारी सीमाएं तोड़ दे. पहले ही सीन में सनी (पुलकित सम्राट), कुली (अभिमन्यु सिंह) को बुरी तरह पीट रहा है. उसके तैश के आगे कुली कही नहीं टिकता और अधमरा सा वहीं पड़ा रहता है. अब सनी ने क्यों मारा, कौन है कुली, ये सब आपको सीरीज देख समझ आ जाएगा.

खैर, कहानी आगे बढ़ती है. लंदन में रोहन कालरा (जिम सरभ) के छोटे भाई क्रिश (अंकुर राठी) की शादी धूम-धाम से होने जा रही है. रोहन का जिगरी दोस्त सनी भी शादी में आया है. लेकिन सनी के शादी में होने का मतलब ही ये है कि बदले की कहानी शुरू हो चुकी है. जिस कुली को सनी ने मार-मार कर अधमरा कर दिया है, वो एक बड़ा गैंग्सटर है. इसका मतलब ये है कि जो बदले की कहानी सनी ने शुरू की थी, उसमें अब रोहन का पूरा परिवार भी शरीक होने वाला है.

सीरीज देख आपको पता चलेगा कि कुली का एक छोटा भाई भी है - पाली (हर्षवर्धन राणे). अब एक भाई पर हमला हो और दूसरा बदला ना ले, ऐसा कैसे हो सकता है? इसलिए पाली के अंदर भी तैश भरा हुआ है. लेकिन पाली की जिंदगी में एक बात का नहीं, कई वजहों से तैश भरा हुआ है. वो जिस जहान (संजीदा शेख) से प्यार करता है, उससे उसके भाई कुली ने शादी कर रखी है. कहां तक जाएगी ये बदले की कहानी? और कितनों को देनी पड़ेगी जान? 'तैश' देख कर इस राज से पर्दा उठ जाएगा.

Advertisement

कास्ट और अभिनय

बिजॉय नांबियार ने तैश बनाते समय स्टारकास्ट पर काफी ध्यान दिया है. सनी के रोल में पुलकित सम्राट का तैश देखते ही बनता है. उनकी जिद और वो गुस्सा आप हर सीन में महसूस कर सकते हैं. हर्षवर्धन राणे दमदार कहे जाएंगे. हर फिल्म के साथ उनकी एक्टिंग निखर कर सामने आ रही है. पुलकित के साथ सबसे ज्यादा स्क्रीन स्पेस जिम सरभ ने शेयर की है, जो इससे पहले कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. वहीं संजीदा शेख ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. कृति खरबंदा, अंकुर राठी, जोया मोरानी, सौरभ सचदेव ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

'शैतान', 'डेविड' और 'वजीर' जैसी लाजवाब थ्रिलर्स बनाने वाले बिजॉय नांबियार ने 'तैश' में भी ऐसा सस्पेंस डाला है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा. तो ज्यादा सोचिये मत. अपनी पसंद का फॉर्मेट चुनिए और आज ही ZEE5 पर तैश देख डालिये.

फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक करें.

वेब-सीरीज फॉर्मेट में देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement