scorecardresearch
 
Advertisement

क्या हैं MonkeyPox से बचाव के तरीके?

क्या हैं MonkeyPox से बचाव के तरीके?

Monkeypox वायरस के रूप में पूरी दुनिया में खड़े हो रहे संकट के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. इस वायरस के स्ट्रेन को आइसोलेट करने में भारत ने सफलता हासिल कर ली है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (ICMR-NIV) पुणे ने मंकीपॉक्स वायरस के स्ट्रेन को आइसोलेट कर लिया है. यह ICMR की ही एक संस्था है. अब इस वायरस को वैक्सीन और डायगनोस्टिक किट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ICMR ने वायरस को आइसोलेट और शुद्धिकरण (purification) करने की विधि और प्रोटोकॉल के बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights) और कमर्शियल राइट्स को सुरक्षित कर लिया है.

Advertisement
Advertisement