scorecardresearch
 

रोज जरूर पिएं इस चमत्कारी पत्ते का पानी, चेहरे की झुर्रियां होने लगेंगी कम!

बथुआ के पत्तों की सब्जी के साथ ही इसका पानी भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. रोजाना बथुआ के पत्तों का पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं बथुआ के पत्तों का पानी पीने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं-

Advertisement
X

सर्दियों के मौसम में मार्केट में कई तरह की पत्तेदार सब्जियां मिलने लगती है जिसमें से एक बथुआ है. बथुआ सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. बथुआ के पत्तों की सब्जी के साथ ही इसका पानी भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. रोजाना बथुआ के पत्तों का पानी पीने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं बथुआ के पत्तों का पानी पीने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं-

पोषक तत्वों से भरपूर- बथुआ के पत्तों में विटामिन ए, सी, और K के अलावा मिनरल जैसे कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम होते हैं. ये पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

पाचन तंत्र सुधारे- बथुआ के पत्तों में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को सुधारने में मदद करता है. यह कब्ज, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याओं को कम करने में भी प्रभावी होता है.

इम्यून सिस्टम के लिए-  बथुआ के पत्तों में विटामिन सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.

स्किन के लिए फायदेमंद- बथुआ के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. यह त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है, जबकि बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में भी मदद करता है.

डायबिटीज के लिए फायदेमंद- बथुआ के पत्तों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है.

हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद- बथुआ के पत्तों में पोटेशियम होता है, जो हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद करता है.

कैसे तैयार करें बथुआ के पत्तों का पानी

बथुआ के पत्तों को साफ करें और उन्हें एक पैन में डालें. इसमें पानी डालें और उबाल लें. इस पानी को ठंडा होने दें और फिर पी लें. आप इस पानी में नींबू का रस या शहद मिला सकते हैं.

(यह ध्यान रखें कि बथुआ के पत्तों का पानी पीने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement