Viagra Side Effects: ब्रिटेन में कई लोगों ने दावा किया है कि बेड में परफॉर्मेंस बेहतर करने वाली दवा वायग्रा(Viagra) के चलते उन्हें कई गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि वे इस दवा के इस्तेमाल से सुनने की क्षमता को खो चुके हैं. पिछले 5 सालों में इस दवा के 543 छोटे-बड़े साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
बता दें कि पुरुषों द्वारा वायग्रा का इस्तेमाल बेड में अपनी परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए किया जाता रहा है. द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में कम से कम 9 लोगों ने दावा किया है कि वे इस मेडिसिन के इस्तेमाल से अपनी सुनने की क्षमता काफी हद तक खो चुके हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने उल्टी और कमर दर्द की शिकायत भी की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
गौरतलब है कि प्लेबॉय मैगजीन के मालिक ह्यूज हेफनर ने भी दावा किया था कि वायग्रा के अत्यधिक इस्तेमाल के चलते उनके सुनने की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचा था और इसके चलते वे बहरे हो गए थे. गौरतलब है कि साल 2017 में हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
वायग्रा के कुछ और महत्वपूर्ण साइड इफेक्ट्स में कंफ्यूजन, पेट फूलना और मेमोरी लॉस को भी प्रमुख तौर पर शुमार किया जा रहा है. ये आंकड़ें पिछले चार सालों के हैं. बता दें कि साल 2017 में ब्रिटेन में फार्मेसी की दुकानों में वायग्रा ड्रग को खरीदना लीगल बनाया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इस शख्स ने वायग्रा के साथ ही कुछ ड्रग्स का भी इस्तेमाल किया था. 44 साल के कुन थेप ने थाइलैंड में अपने दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान ड्रग्स किए थे और ये दवा ली थी. ये शख्स एक घंटे बाद काफी थका हुआ महसूस कर रहा था और इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर फाइजर कंपनी ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. गौरतलब है कि फाइजर कंपनी पिछले कुछ समय से अपनी कोरोना वैक्सीन को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. आमतौर पर वायग्रा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से गुजर रहे लोगों द्वारा किया जाता है. इस दवा के इस्तेमाल से प्राइवेट पार्ट में अस्थायी रूप से रक्त प्रवाह बढ़ जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
गौरतलब है कि साल 1998 में लॉन्च होने के बाद ये ड्रग अमेरिका में काफी लोकप्रिय हो गया था. इसके बाद इस ड्रग ने दुनिया के कई और देशों में भी लोकप्रियता हासिल की है. फाइजर कंपनी के एक प्रवक्ता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे वायग्रा को लोगों के बीच लाइफस्टायल ड्रग के तौर पर कभी प्रमोट नहीं करते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
गौरतलब है कि दिल की समस्या वाले लोगों को वायग्रा नहीं लेनी चाहिए. इससे हार्ट पर दबाव बढ़ता है. इसके अलावा वायग्रा को नाइट्रेट दवाइयों के साथ भी नहीं लेना चाहिए क्योंकि डॉक्टर्स एक साथ ब्लड प्रेशर लो और हाई करने की दवा को खाने से मना करते हैं. ऐसा करने पर वायग्रा खतरनाक साबित हो सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)