Fact Check: कुछ लड़कों से एक-दूसरे के कान में जबरन पुंगी बजवाते पुलिसवालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में ये पुलिसवाले पुंगी बजा रहे लड़कों को डांट कर हिदायत देते हैं, “और जोर से!” साथ ही, उनसे उठक-बैठक भी करवाते हैं. पर, ये मामला है कहां का, इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त भ्रम फैला हुआ है. देखें फैक्ट चेक.