हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप यात्रा के दौरान जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के शीर्ष नेतृत्व के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें कीं. साथ ही इन देशों के प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत की. इस यात्रा से जोड़ते हुए अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में पीएम मोदी, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ एक कबाब की दुकान के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. दुकान पर 'अब्दुल घनी कुरैशी कबाब कॉर्नर' का बोर्ड लगा है. कबाब बनाते कुछ खानसामे भी नजर आ रहे हैं. देखें फैक्ट चेक.