scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या भारत में 3G और 4G फोन बनने बंद हो जाएंगे? ये सिर्फ एक अफवाह है

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे 3G और 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करें और 10 हजार से ज्यादा कीमत वाले सभी फोन्स में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा दें. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत सरकार ने मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे 3G और 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करें और 10 हजार से ज्यादा कीमत वाले सभी फोन्स में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा दें.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है.

अक्टूबर से भारत के कई शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत हो गई. इसके जरिये लोग कई गुना तेजी से इंटरनेट चला पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे देश में ये सेवा शुरू होने में दो साल का समय लग सकता है.

लेकिन इसी बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ऐसी सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि देश में 3G और 4G फोन्स का निर्माण जल्द ही पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

कई सारे लोग ऐसा कह रहे हैं कि भारत सरकार ने मोबाइल कंपनियों को 3G और 4G फोन बनाना बंद करने का आदेश दिया है.

मिसाल के तौर पर, फेसबुक में एक पोस्टकार्ड शेयर किया जा रहा है जिस पर लिखा है, "सिमकार्ड बंद. भारत सरकार ने मोबाइल कंपनियों को निर्देशित किया है कि वे 3G और 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करें और 10 हजार से ज्यादा के सभी फोन में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करे. क्या सरकार का फ़ैसला सही है हमे कमेंट में बताए."

अमेरिका

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि भारत सरकार ने 3G और 4G स्मार्टफोन का निर्माण बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

अगर सचमुच सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश आया होता, तो सभी प्रमुख मीडिया वेबसाइट्स में इसके बारे में खबर छपी होती. लेकिन हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला.

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने एक ट्वीट के जरिये बताया है कि भारत सरकार ने 3G और 4G फोन्स का निर्माण बंद करने का कोई निर्देश नहीं दिया है.

हालांकि इतनी बात सच है कि कुछ मोबाइल कंपनियों ने 5G लॉन्च होने के बाद सरकार को आश्वस्त किया है कि वो 10 हजार से ज्यादा कीमत वाले 4G फोन बनाना बंद कर देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 हजार से महंगे फोन्स में सिर्फ 5G सर्विस ही होगी.

लेकिन इतनी बात पक्की है कि भारत सरकार ने 3G और 4G फोन का निर्माण बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है.

(रिपोर्ट: ऋद्धीश दत्ता, इनपुट- संजना सक्सेना)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
TOPICS:
Advertisement
Advertisement