scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तनिष्क दिवाली पर नहीं दे रहा है छह हजार रुपये जीतने का मौका, ये नकली वेबसाइट है

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क दिवाली पर एक क्विज के जरिये लोगों को 6000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस दावे के बारे में पड़ताल की तो कुछ अलग ही जानकारी सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क दिवाली पर एक क्विज के जरिये लोगों को 6000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
तनिष्क इस तरह का कोई क्विज नहीं चला रहा है. ये भ्रम कुछ फर्जी वेबसाइट्स के जरिये फैलाया जा रहा है.

पिछले कुछ दिनों से वॉट्सएप पर ​ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के नाम पर मिल रहे एक कथित दिवाली ऑफर का लिंक धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. हो सकता है ये आपके फैमिली वॉट्सएप ग्रुप तक भी पहुंच चुका हो. इसमें कहा गया है कि एक आसान सा क्विज सॉल्व करने वालों को 6000 रुपये जीतने का मौका दिया जाएगा.

अमेरिका

तनिष्क के नाम पर बनी '8yue22.cn' और 'adidasiwang.xyz' जैसी ये वेबसाइट्स एक-जैसी दिखती हैं. वॉट्सएप के अलावा फेसबुक पर भी इन्हें काफी लोग शेयर कर रहे हैं.

लेकिन हकीकत ये है कि ये वेबसाइट्स फर्जी हैं. असल में तनिष्क दिवाली पर 6000 रुपये जीतने वाला इस तरह का कोई भी ऑफर नहीं दे रहा है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

तनिष्क की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमें इस तरह के किसी दिवाली ऑफर की जानकारी नहीं मिली जिसमें एक क्विज के जरिये 6000 रुपये जीतने का मौका दिया गया हो. अगर सचमुच ऐसा कोई ऑफर होता तो तनिष्क की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल हैंडल्स पर इसकी सूचना जरूर होती.

तनिष्क की वेबसाइट पर हमें एक दूसरा ऑफर जरूर नजर आया जिसके तहत सोने की ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेज पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही, डायमंड ज्वेलरी पर भी इतनी ही छूट मिल रही है.

Advertisement

अमेरिका

तनिष्क ने खुद भी ट्वीट के जरिये बताया है कि कंपनी की तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर नहीं चलाया जा रहा है.

यूआरएल में लोचा

एक और काबिलेगौर बात ये है कि तनिष्क की असली वेबसाइट tanishq.co.in है जबकि जिन वेबसाइट्स के जरिये 6000 रुपये का दिवाली ऑफर दिया जा रहा है उनके यूआरएल '8ue22.cn' और 'adidasiwang.xyz' जैसे हैं. देख कर ही पता लग रहा है कि ये फर्जी वेबसाइट्स हैं.  

फोन के वॉट्सएप में लिंक शेयर करने पर दिखता है असली वेबसाइट का नाम

तनिष्क के नाम पर ये नकली वेबसाइट्स बनाने वालों ने काफी मेहनत की है कि ये सुनिश्चित करने के लिए कि लोग उनकी वेबसाइट को असली समझें.

मिसाल के तौर पर, इसे फोन के वॉट्सएप पर शेयर करने से प्रिव्यू में ‘tanishq.co.in’ दिखाई पड़ता है, जो असली वेबसाइट का नाम है.

अमेरिका

इसी तरह, नकली वेबसाइट के लिंक को खोलने पर इसमें ठीक वही फोटो दिखाई पड़ती है जो तनिष्क की असली वेबसाइट के होम पेज में दिखती है.

आसान सा क्विज, ईनाम का लालच

इन वेबसाइट्स में बेहद आसान से सवाल पूछे जाते हैं, जैसे आप तनिष्क के बारे में क्या सोचते हैं. जवाब देने पर 20 वॉट्सएप यूजर्स या पांच वॉट्सएप ग्रुप्स में ये लिंक शेयर करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद बधाई देते हुए बताया है कि आप 6000 रुपये जीत चुके हैं.

Advertisement

अमेरिका

इसके बाद एक ऐसा लिंक खुलता है, जिसे ब्राउजर का सिक्योरिटी सिस्टम खतरनाक बताते हुए ब्लॉक कर देता है. साथ ही, बताया जाता है कि ये वेबसाइट आपकी निजी और आर्थिक जानकारियां चुरा सकती है.  

अमेरिका

चुराई हुई तस्वीरें, मनगढ़ंत रिव्यू

इन नकली वेबसाइट्स में नीचे की तरफ कुछ लोगों के टेस्टीमोनियल इस तरह से लगाए गए हैं, मानों उन्होंने सचमुच तनिष्क की इस स्कीम में हिस्सा लेकर छह हजार रुपये जीत लिए हों.

लेकिन इन पर यकीन न करें क्योंकि इनमें कोई सच्चाई नहीं है. दो तस्वीरें तो एक्ट्रेसेज की हैं और उन्हें गलत नाम के साथ पेश किया गया है. इनमें से पहली तस्वीर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की है, जिनका नाम अनीता अनु बताया गया है . वहीं, दूसरी फोटो तेलुगु अभिनेत्री सुरभि की है, जिन्हें वैशाली वैसु बताया गया है.

अमेरिका

अमेरिका

गोडैडी वेबसाइट की मदद से हमें पता लगा कि 8yue22.cn वेबसाइट इसी साल 17 जुलाई को बनी थी. वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी 'evgeniyapbn5gle@mail.ru' है.

अमेरिका

वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति का नाम चीनी भाषा में लिखा है. इसका अनुवाद करने पर पता लगा कि ये नाम Liu Tiantian है. 

अमेरिका

Liu Tiantian नाम और 'evgeniyapbn5gle@mail.ru' ईमेल आईडी से इससे पहले जापानी भाषा में भी फर्जी वेबसाइट बनाई जा चुकी है. इसके बारे में अगस्त में एक जापानी ट्विटर यूजर ने आगाह किया था.

Advertisement

इसके अलावा, इसी नाम और ईमेल आईडी से हल्दीराम ब्रांड की भी नकली वेबसाइट बनाई जा चुकी है. साइबरपीस वेबसाइट ने इसके बारे में लोगों को चेतावनी दी थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement