scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: शादी समारोह में डांस करता ये शख्स एक्टर शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में नाच रहे शख्स शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो एक शादी समारोह का है जिसमें एक्टर शाहरुख खान ने डांस किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में डांस करते दिख रहे ये शख्स शाहरुख खान नहीं बल्कि उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी हैं.

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज के बाद जहां एक ओर शाहरुख के प्रशंसकों के थियेटर की कुर्सियों पर खड़े होकर नाचने की खबरें आईं, वहीं कई जगह इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए.

तकरीबन चार साल के लंबे अंतराल के बाद शाहरुख की कोई फिल्म आई है. लिहाजा, फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह है.

इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान जैसे दिखने वाले एक शख्स को किसी समारोह में नाचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक सजे-धजे दंपति भी नजर आ रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "60 साल की उम्र में कुछ पैसों के लिए किसी की शादी में डांस कर रहे हैं. यही शाहरुख खान का धंधा और औकात है. पैसों से इज्जत नहीं खरीदी जा सकती है."

इसे रीट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड भारत का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है. इसलिए आपसे निवेदन है की इसका संपूर्ण विनाश ही एकमात्र विकल्प है."

Advertisement

ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

दोनों ट्वीट्स के जरिये ये कहने की कोशिश की गई है कि वीडियो में नाच रहे शख्स एक्टर शाहरुख खान हैं.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में नाच रहे शख्स शाहरुख खान नहीं, बल्कि उनके हमशक्ल इब्राहिम कादरी हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका एक बड़ा वर्जन यूट्यूब पर मिला. इसे इब्राहिम कादरी नाम के शख्स ने 12 जुलाई, 2022 को अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया था. 52 सेकेंड लंबे इस वीडियो का कैप्शन है, "घुंघटे में चंदा है फिर भी है फैला शाहरुख खान इब्राहिम कादरी".

इब्राहिम कादरी शाहरुख के हमशक्ल होने और उनकी नकल करने के लिए प्रसिद्ध हैं. इसके अलावा, कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी कादरी के शाहरुख के हमशक्ल होने का जिक्र है. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शाहरुख खान की ​मिमिक्री और उनके गानों पर डांस के वीडियो डालते रहते हैं.

इसके बाद हमने वायरल वीडियो के बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए कादरी की टीम से संपर्क किया. उनके चचेरे भाई समीर खान और मैनेजर एजाज अरब ने 'आजतक' से इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहे शख्स कादरी ही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि ये वीडियो जुलाई 2022 में गुजरात के अहमदाबाद में हुई एक शादी के दौरान शूट किया गया था.

Advertisement

इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी एक वायरल वीडियो के साथ कहा गया था कि ये शाहरुख खान के अपने बेटे आर्यन की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद उससे मुलाकात का वीडियो है. लेकिन उस वीडियो में असल में इब्राहिम कादरी और उनके दोस्त थे. उस वक्त भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी.

( रिपोर्ट: आशीष कश्यप)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement