scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पुरी की रथ यात्रा का वीडियो हनुमान बेनीवाल की जयपुर रैली का बताकर वायरल

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो जयपुर में हुई आरएलपी की रैली का नहीं है, बल्कि ये ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ का नजारा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो हाल ही में जयपुर में हुई छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली का है.
ये वीडियो हाल ही में जयपुर में हुई छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली का है.
सच्चाई
ये वीडियो इस साल ओडिशा के पुरी में हुई रथ यात्रा का है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने महारैली का आयोजन किया. पार्टी के लोगों का कहना है कि इस महारैली में एक लाख से अधिक युवा शामिल हुए. बेनीवाल के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी’ (आरएलपी) ने राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर इस ‘छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली’ का आयोजन किया था. इसी रैली के संदर्भ में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें किसी जगह लाखों लोग उमड़े हुए दिखाई देते हैं. इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली जयपुर." इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो जयपुर में हुई आरएलपी की रैली का नहीं है, बल्कि ये ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ का नजारा है.


कैसे पता लगाई सच्चाई?


वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन '@rahulnairphotographyzz' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां मौजूद वीडियो की क्वॉलिटी वायरल वीडियो से ज्यादा बेहतर है. इस अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलती-जुलती दूसरे एंगल से ली गई कई तस्वीरें और वीडियो भी मौजूद हैं.

कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो इस साल पुरी में हुई जगन्नाथ यात्रा का है. इस वीडियो में आगे रथ को खींचते हुए लोगों की भारी भीड़ दिखती है. बता दें कि पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर चार धामों में से एक है.

Advertisement

अकाउंट यूजर राहुल ने आज तक से बातचीत में बताया कि ये वीडियो उन्होंने खुद इस साल 20 जून को शूट किया था. उन्होंने हमारे साथ वीडियो के मेटाडेटा का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसे नीचे देखा जा सकता है.

कहां पर है ये जगह?

वीडियो में एक इमारत दिखाई देती है जिसपर 'होटल श्रीहरी ग्रैंड’ का साइनबोर्ड लगा हुआ है. वायरल वीडियो में आगे किसी लाल रंग की बिल्डिंग पर 'शॉपिंग कॉम्प्लेक्स' और 'बाजार' लिखा हुआ भी दिखता है.

गूगल मैप्स पर 'होटल श्रीहरी ग्रैन्ड' को सर्च ( https://shorturl.at/rwHOU ) करने पर ये हमें ओडिशा के पुरी शहर में स्थित ‘ग्रैंड ट्रंक' रोड पर मिला. ये वही सड़क है जो जगन्नाथ पुरी के मंदिर तक जाती है. इसी सड़क पर हर साल रथ यात्रा निकलती है. गूगल मैप्स पर इस लोकेशन के साथ टैग की गई कई तस्वीरें हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे होटल से मेल खाती हैं.

वायरल वीडियो और गूगल मैप्स पर मौजूद इस होटल की तस्वीरों की तुलना करने पर हमने पाया कि दोनों में ऊपर 'होटल श्रीहरी ग्रैन्ड' का साइनबोर्ड लगा है और बीच में एक नीले बोर्ड पर 'प्योर वेज रेस्टोरेंट’ का बोर्ड भी दिखता है. दोनों में इमारत का ढांचा और पेंट का रंग एक जैसा ही है.

Advertisement

इसके बाद हमने गूगल मैप्स की मदद से होटल के बगल में मौजूद 'बाजार' नाम के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की लाल बिल्डिंग भी ढूंढ निकाली ( https://shorturl.at/cimFV ). दोनों के ढांचे, रंग और बोर्ड पर लिखावट एक जैसी हैं. साफ है, इस साल की पुरी रथ यात्रा के वीडियो को हाल ही में हुई ‘छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली’ का बताकर शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement