scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: करौली, राजस्थान की मस्जिद में हिंदुओं ने लहराया भगवा झंडा? यूपी का है ये मामला

Fact Check: राजस्थान के करौली की घटना से जोड़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ कहा जा रहा है कि करौली की जिस मस्जिद से पत्थरबाजी की गई थी, वहां कुछ हिंदुओं ने भगवा झंडा फहरा दिया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
करौली, राजस्थान की जिस मस्जिद से पत्थर फेंके गए थे, उसी मस्जिद पर चढ़कर कुछ हिंदुओं ने भगवा झंडा फहरा दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो राजस्थान का नहीं, गाजीपुर, यूपी के गहमर गांव का है. यहां 2 अप्रैल 2022 को कुछ लोगों ने दक्षिणी मस्जिद में भगवा झंडा फहराया था. मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है.

राजस्थान के करौली शहर में 2 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा की वजह से अभी तक माहौल तनावपूर्ण है जिसके चलते वहां कर्फ्यू 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

दरअसल वहां हिंदू नव वर्ष के मौके पर एक रैली निकाली जा रही थी. जब ये रैली एक मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी, तो वहां कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद हिंसा भड़क गई. कुछ उपद्रवियों ने मोटरसाइकिलों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया.

इस घटना से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसके साथ कहा जा रहा है कि करौली की जिस मस्जिद से पत्थरबाजी की गई थी, वहां कुछ हिंदुओं ने भगवा झंडा फहरा दिया.

इस वीडियो में एक युवक मस्जिद की छत पर खड़े होकर भगवा झंडा फहरा रहा है. कुछ लोग मस्जिद की सीढ़ियों पर और सड़क पर भगवा झंडे लेकर खड़े हैं और ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं. साथ ही, ‘श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ भजन बज रहा है.

Advertisement

इसे पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा,   “भगवा शूरवीरों ने करौली राजस्थान में जिस मस्जिद से पत्थर फेंके थे उसी मस्जिद पर चढ़कर भगवा शेरों ने लहराया भगवा. जय जय श्री राम.”

हमने पाया कि ये वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का है. यहां 2 अप्रैल को एक जुलूस निकाले जाने के दौरान एक युवक मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा फहराने लगा था. मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है. 

क्या बोले करौली के अधिकारी?

करौली, राजस्थान के डीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने ‘आजतक’ को बताया कि ये वीडियो करौली का नहीं है. 

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें एक ट्वीट मिला जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो गाजीपुर के गहमर गांव का है.

हमें गाजीपुर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला जिसमें लिखा है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो के बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने गाजीपुर एसपी रामबदन सिंह के कार्यालय में संपर्क किया. उनके पीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने ‘आजतक’ को बताया कि ये घटना 2 अप्रैल की शाम की है. इस दिन कुछ लोगों ने नव वर्ष के मौके पर जुलूस निकाला था. रैली में मौजूद कुछ शरारती तत्व गहमर के कुबेर राव टोला स्थित दक्षिणी मस्ज़िद में चढ़कर झंडा फहराते हुए नारे लगाने लगे. इस मामले में एसएचओ गहमर ने अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज की है. वीडियो में जो व्यक्ति मस्जिद के ऊपर चढ़ा हुआ है, उसकी पहचान कर ली गई है.

Advertisement

‘आजतक’ के गाजीपुर संवाददाता विनय कुमार सिंह ने इस वीडियो पर एसपी रामबदन सिंह की प्रतिक्रिया का एक वीडियो भेजा जिसे नीचे देखा जा सकता है.

जाहिर है, यूपी के एक वीडियो को राजस्थान का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement