scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: विश्व कप में बांग्लादेश की हार के बाद कप्तान शाकिब के साथ हुई धक्का-मुक्की? जानें सच

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि शाकिब के साथ धक्का-मुक्की का ये वीडियो न तो वर्ल्ड कप के बाद का है और न ही बांग्लादेश का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आईसीसी विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बांग्लादेश क्रिकेट प्रशंसकों ने की शाकिब अल हसन की पिटाई.
सोशल मीडया यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो का विश्व कप से कोई लेना देना नहीं है. शाकिब के एक पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. बांग्लादेश टीम विश्व कप के दौरान खेले गए कुल नौ मैचों में दो ही मैच जीत पाई. इस खराब प्रदर्शन के लिए टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा.

इसी बीच, इंटरनेट पर अब एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग शाकिब के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आ रहे हैं. किसी तरह वो अन्य लोगों की मदद से भीड़ को दरकिनार कर एक दुकान में घुस जाते हैं. इस वीडियो को अब कुछ लोग बांग्लादेश टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन का खामियाजा बता रहे हैं

वीडियो को शेयर कर एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसकों ने शाकिब अल हसन की हवाई अड्डे पर पिटाई कर दी. इसे देखने के बाद एंजेलो मैथ्यूज सबसे ज्यादा खुश हुए होंगे.' ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि शाकिब के साथ धक्का-मुक्की का ये वीडियो न तो वर्ल्ड कप के बाद का है और न ही बांग्लादेश का है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने वायरल वीडियो को जब कीफ्रेम्स की मदद से रिवर्स सर्च किया तो हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें शाकिब का ये वीडियो भी मौजूद था. खबरों के मुताबिक, ये वीडियो मार्च 2023 का है, जब शाकिब एक ज्वेलरी के शोरूम का उद्घाटन करने के लिए दुबई गए थे. उस दौरान प्रशंसकों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. कुछ ने उन्हें धक्का दिया, तो कुछ ने उनकी टीशर्ट का कॉलर तक पकड़ लिया.

खबरों में बताया गया है कि जिस शोरूम का उद्घाटन करने वो गए थे, उसके मालिक का नाम अरव खान है. अरव बांग्लादेश पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के कर्मी की हत्या के मामले में फरार है. उसके शोरूम का उद्घाटन करने के लिए शाकिब की बहुत आलोचना हुई थी.

इसके बाद, कीवर्ड्स की मदद से इस घटना के बारे में सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर मार्च 16, 2023 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला जिसमें वायरल क्लिप को भी देखा जा सकता है. वीडियो का कैप्शन बांग्ला भाषा में है जिसका हिंदी में अनुवाद है, “दुबई में शाकिब के साथ प्रवासियों का ये किस तरह का व्यवहार.” इस बात से साबित होता है कि इस वीडियो का विश्व कप से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

 

साफ है, शाकिब के एक पुराने वीडियो को विश्व कप में बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement