
इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद फिलिस्तीन समर्थकों ने कई सारी मल्टीनैशनल कंपनियों के बायकॉट का ऐलान कर दिया. इनमें से एक कंपनी है मैकडॉनल्ड्स, जिसकी इजरायली फ्रेंचाइजी ने हजारों इजरायली सैनिकों को मुफ्त में खाना देने की बात कही थी. इसके बाद, कई देशों में फूड चेन कंपनी मैकडॉनल्ड्स का जोरों से बायकॉट शुरू हो गया.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रेन को मैकडॉनल्ड्स के बोर्ड को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. लोग अब इस वीडियो को शेयर कर इसे अरब देश कतर का बता रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर ने लिखा, “कतर ने सारे मैकडॉनल्ड्स को बंद करने का फैसला किया.” इस दावे के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये वीडियो कतर का है और न ही कतर की सरकार ने मैकडॉनल्ड्स को बंद करने के आदेश दिए हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने जब वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया तो हमें ये वीडियो यूट्यूब पर “सिम्पसन डर्ट कंस्ट्रक्शन” नाम के एक चैनल पर 28 अक्टूबर, 2018 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार ये वीडियो प्रैट शहर में मौजूद मैकडॉनल्ड्स के एक स्टोर को ढहाने का है. प्रैट शहर अमेरिकी राज्य केन्सास में स्थित है.
“सिम्पसन डर्ट कंस्ट्रक्शन” के यूट्यूब चैनल पर कंस्ट्रक्शन से जुड़े और भी कई वीडियो देखे जा सकते हैं. हमने इस कंपनी के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए उनकी वेबसाइट खंगाली, तो उसमें दी गई जानकारी के अनुसार ये कंपनी भी अमेरिका के प्रैट शहर में स्थित है, जिसका मुख्य काम बिल्डिंग ढहाने, सफाई और कबाड़ हटाने का है.
कतर के मैकडॉनल्ड्स पर कथित बैन की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. अगर ये वाकई में सच होता तो इसकी मीडिया में चर्चा होती और इस पर खबर छपती. इससे ये साबित होता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा सच नहीं है.
साफ है, अमेरिका में एक क्रेन से मैकडॉनल्ड्स को ढहाने वाले पांच साल पुराने वीडियो को कतर द्वारा मैकडॉनल्ड्स पर बैन लगाए जाने के फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.