scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कृष बने हुए शख्स का ये वीडियो महाकुंभ का नहीं है, अफवाह ने पहुंचाई धार्मिक भावनाओं को ठेस 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कृष मूवी के ऋतिक रोशन की तरह काला कोट और मास्क पहने हुए किसी इवेंट में एंट्री लेते दिख रहा है. लोगों का कहना है कि ये वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का है. आजतक की टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का है, जहां एक आदमी सुपरहीरो कैरेक्टर कृष की पोशाक में आ गया. 
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो महाकुंभ का नहीं, बल्कि गुजरात में दिसंबर 2024 में एक एनजीओ की तरफ से आयोजित हुए मेले का है. 

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने ऐलान कर दिया है कि 'कृष 4' की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, और इसका बजट काफी बड़ा होने वाला है. एक तरफ जहां फैंस इस फिल्म का इंतेजार कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया है जो कृष मूवी के ऋतिक रोशन की तरह काला कोट और मास्क पहने हुए किसी इवेंट में एंट्री लेते दिख रहा है. कार्यक्रम में मौजूद भीड़ के बीच से ये शख्स एक स्टेज की ओर जाता है, जहां कुछ बच्चे खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि ये वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का है. पोस्ट के जवाब में कई लोग नाराजगी जता रहे हैं कि महाकुंभ पहुंचकर किस तरह ये शख्स लोगों की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो महाकुंभ का नहीं है, बल्कि गुजरात में दिसंबर 2024 में आयोजित हुए एक मेले का है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

मिमिक्री आर्टिस्ट से लेकर एक्टर्स तक, महाकुंभ जा रहे लोग इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में अगर कोई शख्स कृष बनकर इस तरह से महाकुंभ में घूमता तो इसपर खबरें  छपती. लेकिन, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. 

वायरल वीडियो में स्टेज पर एक स्क्रीन लगी है, जिसपर अंग्रेजी में अंकलेश्वर लिखा हुआ है. अंकलेश्वर, गुजरात के भरूच जिले का एक इलाका है. 

Advertisement

इस क्लू की मदद से खोजने पर हमें ये वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां इसे 29 दिसंबर, 2024 को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ये वीडियो जेसीआई फन फेयर, अंकलेश्वर का है. 

इस लंबे वर्जन में कृष बना ये शख्स स्टेज पर चढ़कर, वहां खड़े बच्चों से मिलता है और फिर उनके सामने डांस भी करता है.

जूनियर चेंबर इंटरनेशनल यानि जेसीआई एक एनजीओ है, जिसकी शाखाएं 100 से भी अधिक देशों में फैली हुई हैं. 

हमें जेसीआई मेले के और भी कई वीडियो मिले. इस मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अपनी कला का प्रदर्शन किया था. जेसीआई के मेले के इन सभी वीडियो में जो झूले, स्टेज, और स्क्रीन दिख रही है वो वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं.

हमें इस मेले के बारे में छपी ‘दिव्य भास्कर’ की एक खबर मिली. इसके मुताबिक, ये मेला अंकलेश्वर के योगी एस्टेट कारखाने के पास लगा था. ये जेसीआई का 22वां मेला था, जो 23 से 29 दिसंबर, 2024 तक चला था.

बता दें कि वायरल वीडियो 18 जनवरी, 2025 को राज समीर नाम के एक फेसबुक अकाउंट ने पोस्ट किया था. इस अकाउंट पर कृष की वेशभूषा वाले इस शख्स के और भी कई वीडियो हैं. एक वीडियो में ये शख्स कृष बनकर किसी इमारत की छत  पर खड़ा है तो दूसरे में एक अन्य कार्यक्रम की स्टेज पर.

Advertisement

साफ है, गुजरात के अंकलेश्वर में लगे एक मेले के वीडियो को महाकुंभ का बता कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement