scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ट्रंप को व्हाइट हाउस से बाहर जाते दिखाता ‘टाइम’ मैगजीन का ये कवर पेज असली नहीं है

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर टाइम पत्रिका के असली कवर पेज की नहीं है. ये कवर काल्पनिक और नकली है. टाइम पत्रिका की वेबसाइट पर उसके सभी कवर पेज डाले जाते हैं और वहां पर ये तस्वीर मौजूद नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
टाइम मैगजीन के ताजा कवर पेज पर डोनाल्ड ट्रंप को एक दरवाजे से बाहर जाते हुए दिखाया गया है और पत्रिका के कवर का शीर्षक है “टाइम...टू गो”.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल तस्वीर टाइम पत्रिका के असली कवर पेज की नहीं है, बल्कि इसे गढ़ा गया है. पत्रिका के सभी अंक ऑनलाइन मौजूद हैं जिसमें ये कवर नहीं है.

अमेरिका में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप को मात दी. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘टाइम’ मैगजीन का कवर पेज वायरल हो रहा है. इस कवर पेज पर ट्रंप को एक दरवाजे से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. कवर पेज का शीर्षक है, “Time…to go”.

ये तस्वीर ज्यादातर वॉट्सएप पर वायरल हो रही है. ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने ये तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, “लविंग टाइम मैगजीन फ्रंट कवर: ट्रम्प आउट”.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर टाइम पत्रिका के असली कवर पेज की नहीं है. ये कवर काल्पनिक और नकली है. टाइम पत्रिका की वेबसाइट पर उसके सभी कवर पेज डाले जाते हैं और वहां पर ये तस्वीर मौजूद नहीं है.

कुछ पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां , यहां , यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
 
वायरल तस्वीर टाइम मैगजीन के लेआउट से मेल नहीं खाती. अगर हम टाइम के किसी भी असली कवर को गौर से देखें तो इसमें ऊपर दाहिने तरफ हर अंक के प्रकाशित होने की तारीख लिखी होती है; नीचे दाएं कोने में “time.com” लिखा रहता है. लेकिन वायरल तस्वीर में ये दोनों चीजें नहीं हैं.

Advertisement

हमने यह भी पाया कि वायरल तस्वीर टाइम के “द वॉल्ट” सेक्शन में मौजूद नहीं है जहां पर पत्रिका के सभी अंकों के कवर डाले जाते हैं.

इसके अलावा, ये तस्वीर कुछ महीने पहले भी वायरल हुई थी. इसी साल मई में टाइम मैगजीन के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर  को मेल के जरिये बताया था कि ये तस्वीर टाइम मैगजीन के असली कवर पेज की नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement