
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर को ऑपरेशन थिएटर जैसी दिख रही जगह में बेहद आपत्तिजनक हरकत करते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि ऑपरेशन रूम में इस्लाम मोहम्मद नाम का एक डॉक्टर बेहोश गर्भवती महिला का बलात्कार कर रहा है.
बाईस सेकंड लंबे इस वीडियो में एक महिला ऑपरेशन टेबल पर लेटी नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है जैसे डॉक्टरों की टीम इस महिला की सर्जरी कर रही है. इसी में से एक डॉक्टर महिला के मुंह के पास अपना प्राइवेट पार्ट निकाले हुए दिखाई देता है. ऑपरेशन कर रहे बाकी डॉक्टरों और उस डॉक्टर के बीच में एक पर्दा लगा है, जैसा कि ऑपरेशन के दौरान अक्सर लगाया जाता है. वीडियो काफी अश्लील होने की वजह से हम इसे रिपोर्ट में शामिल नहीं कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "ऑपरेशन रूम में बेहोश गर्भवती महिलाओं का रेप करने वाला डॉक्टर इस्लाम मोहम्मद, सभी सनातनी हिन्दू भाइयों से अपील है की इस वीडियो को अधिक से शेयर करें, जिससे इस डॉक्टर को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे कोई दूसरा डॉक्टर इस्लाम मोहम्मद बनने की हिमाकत न करे."

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही आरोपी कोई मुस्लिम है. ये घटना भी भारत की नहीं है. ये जुलाई 2022 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के एक अस्पताल में हुई घटना का वीडियो है. वीडियो में दिख रहे डॉक्टर पर एक गर्भवती मरीज के साथ बलात्कार करने का आरोप है और फिलहाल वो जेल में बंद है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल हो रहे वीडियो को रिवर्स सर्च करने पर इसकी एक क्लिप हमें "g1" नाम की एक ब्राजील की न्यूज वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में मिली.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना 11 जून 2022 को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में स्थित 'हेलोनिडा स्टुडार्ट महिला अस्पताल' में हुई थी. इस डॉक्टर का नाम जियोवानी क्विंटेला बिजेरा है, जो एक एनेस्थेटिस्ट यानी बेहोशी का डॉक्टर है.
दरअसल इस 32 वर्षीय एनेस्थेटिस्ट पर अस्पताल के कर्मचारियों को पहले से ही शक था. और उसने मरीज को जरूरत से ज्यादा बेहोशी की दवा दी थी. इसी शक की वजह से अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों ने एक सीक्रेट कैमरा लगा कर उसकी नापाक गतिविधियों का पर्दाफाश किया. सी-सेक्शन सर्जरी के दौरान बिजेरा एक गर्भवती महिला के साथ बलात्कार करते हुए कैमरा में कैद हो गया.
इसके बाद ये वीडियो हमें 'द रियो टाइम्स' के एक ट्वीट में भी मिला, जिसके मुताबिक, "ब्राजील के एक डॉक्टर/एनेस्थेटिस्ट, गियोवन्नी क्विंटेला बिजेरा सी-सेक्शन के दौरान एक महिला के साथ ओरल रेप करते कैमरे में कैद हुआ. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया."
बिजेरा पर ये भी आरोप है कि उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा किया होगा.
फिलहाल वो जेल में है और उस पर बलात्कार का मुकदमा चल रहा है. अगर बिजेरा को दोषी ठहराया जाता है तो उसे आठ से 15 साल तक की सजा हो सकती है.
CNN Brasil में एक नवंबर 2022 को छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजेरा की जमानत याचिका को स्थानीय अदालतों ने खारिज कर दिया था.
जाहिर है, ब्राजील के अस्पताल में हुई बलात्कार की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि ब्राजील का है और आरोपी डॉक्टर का नाम 'इस्लाम मोहम्मद' नहीं, बल्कि 'जियोवानी क्विंटेला बिजेरा' है.
(रिपोर्ट- विकास भदौरिया)