scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: "हरे रामा-हरे कृष्णा" पर नाच रहे विदेशी लोगों का ये वीडियो एडिटेड है

किसी सड़क पर इकट्ठा होकर हरे रामा-हरे कृष्णा गाने पर थिरक रहे कुछ लोगों का एक वीडियो फेसबुक पर काफी चर्चा में है. ऐसा लगता है कि वीडियो किसी दूसरे देश का है और इसमें नाचते हुए दिख रहे लोग भी विदेशी हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में ये लोग एक अमेरिकन डिस्को सॉंग पर नाच रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये विदेशी लोग हरे रामा-हरे कृष्णा गाने पर थिरक कर सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं.
Social media users
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में ये लोग एक अमेरिकन डिस्को सॉन्ग “वाई एम सी ए” पर नाच रहे हैं.

किसी सड़क पर इकट्ठा होकर हरे रामा-हरे कृष्णा गाने पर थिरक रहे कुछ लोगों का एक वीडियो फेसबुक पर काफी चर्चा में है. ऐसा लगता है कि वीडियो किसी दूसरे देश का है और इसमें नाचते हुए दिख रहे लोग भी विदेशी हैं. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि “पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार हो रहा है.”

 

 

इंस्टाग्राम पर भी कुछ यूजर्स ने इसी वीडियो को शेयर किया है लेकिन इसमें पीछे भगवान राम पर बना गाना “कीजो केसरी के लाल” बज रहा है. 

वीडियो पर लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि हमें विदेशियों से सीखना चाहिए कि कैसे वो हिंदू देवी-देवताओं के गानों पर नाच रहे हैं और हमें ऐसा करने में शर्म महसूस होती है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

फैक्ट चेक

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो में ये लोग एक अमेरिकन डिस्को सॉंग पर नाच रहे हैं.

 

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स करने पर हमें ये ‘SUPERBOUMJ’ नाम के एक वेरिफाइड चैनल पर मिला. यहां ये वीडियो 28 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में 1978 में आया मशहूर अमेरिकन डिस्को सॉन्ग “वाई एम सी ए” सुनाई दे रहा है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इस गाने का लिंक भी दिया गया है. 

Advertisement

 

वीडियो में दिख रहे लोग “वाई एम सी ए” गाने पर किए जाने वाले लोकप्रिय डांस स्टेप्स ही कर रहे हैं. “वाई एम सी ए” के इन डांस मूव्स पर नाच रहे लोगों के कई वीडियो यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं. इन डांस मूव्स में डांसर को अपने हाथों से Y, M , C और A एल्फाबेट बनाने होते हैं. 

‘SUPERBOUMJ’ यूट्यूब चैनल पर इस तरह के कई वीडियोज मौजूद हैं जिनमें इस चैनल से जुड़े लोगों को किसी स्ट्रीट पर अचानक गाना बजाकर डांस करते देखा जा सकता है. ये चैनल अपने स्ट्रीट डांस के वीडियोज लिए ही जाना जाता है. चैनल के अबाउट सेक्शन के अनुसार, इसे फ्रांस से चलाया जाता है. साफ है, वायरल वीडियो में नजर आ रहे विदेशी लोग धार्मिक भजनों पर डांस नहीं कर रहे हैं.

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement