scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: वंदे भारत ट्रेन के हादसे का नहीं, ये हैरान कर देने वाला वीडियो चिली का है

दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसे शेयर करते हुए कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये वीडियो चेन्नई का है, जहां 29 दिसंबर, 2024 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वीडियो के अंदर मौजूद टेक्स्ट में लिखा है, “वंदे भारत एक्सप्रैस एक्सिडेंट हो गई चेन्नई में रात 2:00 AM वंदे भारत 29/12/2024.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो चेन्नई का है, जहां 29 दिसंबर, 2024 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये ट्रेन दुर्घटना चिली के सैन बर्नार्डो शहर में जून, 2024 में हुई थी. इसमें दो लोगों की जान चली गई थी.

दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसे शेयर करते हुए कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये वीडियो चेन्नई का है, जहां 29 दिसंबर, 2024 को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वीडियो के अंदर मौजूद टेक्स्ट में लिखा है, “वंदे भारत एक्सप्रैस एक्सिडेंट हो गई चेन्नई में रात 2:00 AM वंदे भारत 29/12/2024.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो वंदे भारत ट्रेन तो क्या, भारत का ही नहीं है. ये दुर्घटना 20 जून, 2024 को चिली में हुई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

अगर चेन्नई में हाल-फिलहाल में इतनी बड़ी रेल दुर्घटना हुई होती, तो इस बारे में खबरें जरूर छपती. लेकिन, खोजने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके बाद वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट मिली. 21 जून 2024 को अपलोड की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चिली में एक ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. ये हादसा चिली के सैन बर्नार्डो शहर में हुआ था.

हमें इस ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी और भी कई खबरें मिलीं. इनके मुताबिक ये दुर्घटना 20 जून, 2024 को एक ट्रेन के टेस्ट रन के दौरान हुई थी. दरअसल, चिली की ‘फेपासा’ नाम की एक प्राइवेट कंपनी की मालगाड़ी 1,346 मेट्रिक टन तांबा लेकर जा रही थी. रास्ते में एक दूसरी ट्रेन का टेस्ट रन हो रहा था, और इस दौरान दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में टेस्ट रन करवा रहे 9 लोग घायल हो गए थे, वहीं मालगाड़ी में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई थी. ध्यान देने वाली बात है कि वायरल वीडियो में भी ट्रेन पर अंग्रेजी में 'फेपासा' लिखा हुआ है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई करते हुए रेलवे के दो अधिकारियों और ट्रेन चालक को हिरासत में लिया गया था. साथ ही, जांच में पता चला था कि जिस ट्रेन का टेस्ट रन कराया जा रहा था, उसमें मौजूद लोगों को उनकी ओर आ रही मालगाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ. टक्कर होने पर मालगाड़ी के पहले डिब्बे में बैठे, 43 और 58 साल के दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

साफ है, चिली में जून 2024 में हुई ट्रेन दुर्घटना के एक पुराने वीडियो को चेन्नई में हाल ही में हुए हादसे का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement