भगोड़े कारोबारी विजय माल्या इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है यूट्यूबर राज शमानी के साथ उनका एक पॉडकास्ट जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले दावे किए हैं. मिसाल के तौर पर इनमें से एक दावा ये है कि जब विजय माल्या देश छोड़कर लंदन जा रहे थे, तो ये बात उन्होंने तत्कालीन वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली को बताई थी.
इस पॉडकास्ट को लेकर अब कांग्रेस पार्टी, बीजेपी पर हमलावर है. कई कांग्रेस नेताओं ने पॉडकास्ट शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
लेकिन, इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और विजय माल्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है, जिसमें वो दोनों कथित तौर पर एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
बता दें कि सुप्रिया ने भी विजय माल्या के अरुण जेटली वाले बयान का वीडियो शेयर किया था. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक व्यक्ति ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भारत छोड़कर भागने वाले के साथ @SupriyaShrinate बहुत रिलेक्स और कन्फेडटेबल दिख रही हैं. मालिक के फंडिंग खाई है?”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर असली नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है
कैसे पता लगाई सच्चाई?
अगर विजय माल्या के साथ सुप्रिया श्रीनेत की मुलाकात हुई होती, तो इस बारे में खबरें जरूर छपतीं. लेकिन, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल हुआ हो.
गौर से देखने पर इस तस्वीर में नीचे की ओर दायीं तरफ ‘Grok’ लिखा हुआ नजर आता है.
बता दें कि ग्रोक एक AI चैटबॉट है, जिसे एलन मस्क की कंपनी xAI ने बनाया है. इसके जरिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अलग-अलग तरह की तस्वीरें बनाई जा सकती हैं. 'Grok' से बनाई गई सभी तस्वीरों पर उसका छोटा-सा लोगो भी बनकर आता है.
इसके बाद हमने इस तस्वीर को कुछ AI डिटेक्टर टूल्स के जरिये टेस्ट किया. ‘Hive Moderation’ और ‘Sightengine’ दोनों ही टूल्स ने वायरल तस्वीर को 99 प्रतिशत AI से बना हुआ बताया.
साफ है, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत संग विजय माल्या की ये तस्वीर असली नहीं है. इसे AI के जरिये बनाया गया है.