scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: शिनचैन की मिमिक्री करके ट्रैफिक पुलिस के चालान से बच गई ये लड़की? स्क्रिप्टेड है ये वीडियो  

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसवाला, बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही एक लड़की से उसका चालान काटने की बात कहता है तो वो माफी मांगने के बजाए कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की एक्टिंग करने लगती है. आजतक की टीम ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चालान से बचने के लिए ये लड़की शिनचैन की एक्टिंग करने लगी और इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसके साथ सख्ती से पेश नहीं आया. 
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो ​स्क्रिप्टेड है और इसे जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया था.  

आप बिना हेलमेट के स्कूटर चला रहे हों और कोई पुलिसवाला आपको रोक कर आपका चालान करने लगे तो आप क्या करेंगे? जाहिर है, माफी मांगेंगे और उससे रिक्वेस्ट करेंगे कि इस बार आपको जाने दे, अगली बार गलती नहीं होगी. शायद ही कोई ऐसा होगा जो पुलिस से मसखरी करने लगे. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिखता है. इसमें जब एक पुलिसवाला, बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही एक लड़की से उसका चालान काटने की बात कहता है, तो वो माफी मांगने के बजाए कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की एक्टिंग करने लगती है.

जब ट्रैफिक पुलिसवाला, लड़की से उसका नाम पूछता है, तो वो शिनचैन के अंदाज में कहती है, “मेरा नाम है शिनचैन नोहारा.”  इस पर पुलिसवाला कहता है, “बेटा नाम बता, मैं आपका चालान कर रहा हूं.” लड़की फिर अपनी बात दोहराती है, “जी, शिनचैन नोहारा, आप मेरी मॉम से पूछ सकते हैं.” इसके बाद वहीं पास में खड़ा एक शख्स पुलिसवाले से गुजारिश करता है कि वो उस लड़की को जाने दे.

पुलिसवाला लड़की को समझाता है, “सुनो बेटा, हमेशा हेलमेट लगाकर चलो, ये यमराज है न, आपको उठा ले जाएगा.” इस पर लड़की पूछती है, “ये यमराज कौन है, आपके पापा?” पुलिसवाला जवाब देता है, “मेरे पापा नहीं हैं यमराज. यमराज भगवान होता है और जो बच्चे शरारत करते हैं, छोटे बच्चे, जैसे आप शरारत कर रहे हो, ऐसे बच्चों को न, उठा ले जाता है.” लड़की फिर स्टाइल मारते हुए कहती है, “मुझे कोई नहीं उठा सकता, मेरा नाम है शिनचैन नोहारा.”

Advertisement

इसी वीडियो का एक लंबा वर्जन भी शेयर हो रहा है जिसमें पुलिसवाला कहता है कि ये लड़की रॉन्ग साइड चल रही थी और उसके पास गाड़ी के कागज भी नहीं हैं.

काफी सारे लोग इसे एक असली घटना समझ रहे हैं और तंज कस रहे हैं कि अगर एक लड़का इस तरह बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहा होता, तो उसका पक्का चालान कट जाता. वहीं, कुछ लोग वीडियो में दिख रही लड़की की भी बुराई कर रहे हैं कि वो इतने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके भी बच गई.

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फैक्ट चेक

कई न्यूज आउटलेट्स ने भी इस वीडियो के बारे में इस तरह से खबर छापी है, जिससे इसके असली घटना से संबंधित होने का भ्रम हो सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और किसी असली घटना को नहीं दिखाता. वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी अमर कटारिया और शिनचैन की एक्टिंग करने वाली लड़की निशा पाराशर- दोनों ने आजतक से इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल वीडियो से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट्स में इसे हरियाणा के रोहतक शहर का बताया गया है.

इसके अलावा, वीडियो के एक लंबे वर्जन में एक नीले बोर्ड पर "पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक" लिखा है. ये देखकर हमें लगा कि ये वीडियो रोहतक का हो सकता है.

Advertisement

किस जगह का है ये वीडियो?

गूगल अर्थ पर सर्च करने से हमें वायरल वीडियो वाली लोकेशन भी मिल गई. इस जगह के स्ट्रीट व्यू में 'जैन बुक डिपो' और 'संजीवनी अस्पताल' के बोर्ड दिख रहे हैं, जिन्हें वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.  

आजतक के रोहतक संवाददाता सुरेंदर सिंह ने बताया कि ये जगह मेडिकल चौक, दिल्ली रोड, रोहतक है.

वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी ने क्या कहा?

हमने देखा कि कई सारी खबरों में इस वीडियो का क्रेडिट अमर कटारिया नाम के व्यक्ति को दिया गया है. '@amarkatariaofficial' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो 12 दिसंबर को शेयर किया गया था. इसके अलावा, इस अकाउंट से ये वीडियो अगस्त 2024 में भी शेयर किया गया था. इससे पता चलता है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.

अमर कटारिया ने अपने अकाउंट के बायो सेक्शन में 'डिजिटल क्रिएटर' लिखा हुआ है. इस अकाउंट पर वायरल वीडियो जैसे और भी कई वीडियो  शेयर किए गए हैं, ​जिनके जरिये ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई है.

हमने वीडियो के बारे में और जानकारी पाने के लिए अमर कटारिया से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो करीब एक साल पुराना है और इसे उन्होंने जागरूकता फैलाने के मकसद से निशा पाराशर नाम की वॉइस ओवर आर्टिस्ट के साथ मिलकर बनाया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त वो हरियाणा पुलिस के 'सड़क सुरक्षा सेल' का हिस्सा थे. अमर वर्तमान में रोहतक के शिवाजी कॉलोनी थाने में सब इंस्पेक्टर हैं.

Advertisement

अमर ने हमें वायरल वीडियो को लेकर अपना बयान भी भेजा जिसे नीचे देखा जा सकता है.

शिनचैन की मिमिक्री करने वाली लड़की ने क्या बताया?

वीडियो में दिख रही लड़की का नाम निशा शर्मा पाराशर है जो एक वॉइसओवर आर्टिस्ट होने के साथ ही एक एक्टर भी हैं.

उन्होंने बताया कि ये वीडियो उनके पति ने शूट किया था और उनका मकसद था, बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने वाले युवाओं को मजेदार अंदाज में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना. निशा बतौर एक्टर, अमर कटारिया के साथ कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

निशा ने एक वीडियो के जरिये इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण हमें भेजा. इसे नीचे देखा जा सकता है.

 साफ है, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को इस तरह पेश किया जा रहा है मानो एक ट्रैफिक पुलिसवाले ने नियमों का उल्लंघन करने वाली एक लड़की को यूं ही जाने दिया हो.

अपडेट: ये रिपोर्ट छपने के बाद निशा शर्मा पाराशर ने हमें अपने बयान का वीडियो भेजा. उनके बयान के साथ इस खबर को अपडेट किया गया है.        

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement