scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: एयर होस्टेस पर नाराज सारा अली खान की ये तस्वीरें एक ऐड शूट की हैं

अभिनेत्री सारा अली खान की तस्वीरों का एक कोलाज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सारा अली खान की ये तस्वीरें किसी असली घटना की नहीं, बल्कि एक ऐड शूट के दौरान की हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब एक एयर होस्टेस ने गलती से सारा अली खान के कपड़ों पर खाना गिरा दिया, जिससे सारा काफी नाराज हो गईं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सारा अली खान की ये तस्वीरें किसी असली घटना की नहीं, बल्कि एक ऐड शूट के दौरान की हैं

अपने चुलबुले अंदाज और विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सारा अली खान की तस्वीरों का एक कोलाज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही है. इन तस्वीरों में सारा एक फ्लाइट के अंदर बैठी हैं और किसी की तरफ देख रही हैं. फोटो शेयर करने वाले यूजर्स की मानें तो ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब एक एयर होस्टेस ने गलती से सारा की ड्रेस पर खाना गिरा दिया, जिससे सारा काफी नाराज हो गईं और उन्होंने सबके सामने एयर होस्टेस से साथ अभद्र व्यवहार किया.

फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “सारा अली खान ने एरोप्लेन पर ऐसी गिरी हुई हरकत कर दी है कि हर कोई अब उनकी आलोचना करने लगा है. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह एरोप्लेन के अंदर एयर होस्टेस पर नाराज दिखाई दे रही है. सारा की इस नाराजगी की वजह है एयर होस्टेस की वह गलती जिसकी वजह से सारा का ड्रेस गंदा हो गया. खाना परोसने के दौरान एयर होस्टेस ने उस खाने को सारा अली खान की ड्रेस पर गिरा दिया जिसकी वजह से सारा काफी नाराज नजर आ रही थी. सारा की इस हरकत से लोग खुश नहीं है क्योंकि उन्होंने एरोप्लेन में सबके सामने बहुत गलत व्यवहार किया है.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

फैक्ट चेक

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सारा अली खान की ये तस्वीरें किसी असली घटना की नहीं, बल्कि एक ऐड शूट के दौरान की हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें फ्लाइट में बैठीं सारा अली खान का एक वीडियो मिला. वीडियो में केबिन क्रू की यूनिफॉर्म पहने कुछ लोगों ने सारा अली खान को घेर रखा है. सारा केबिन क्रू की ओर देखती हैं और फिर अचानक अपनी सीट से उठ कर जाने लगती हैं. वायरल तस्वीरें इसी वीडियो से ली गई हैं.

 

इसके बाद कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें ऑनलाइन शॉपिंग ऐप 'शॉपसी' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 27 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया एक ऐड मिला. इस ऐड में सारा अली खान को उसी गुलाबी शर्ट में देखा जा सकता है जो उन्होंने वायरल तस्वीरों में पहनी है. साथ ही, उनके आसपास मौजूद केबिन क्रू का यूनिफॉर्म भी वायरल तस्वीरों से पूरी तरह मेल खाता है.

Embed:   

ऐड की शुरुआत में एक एयर होस्टेस फ्लाइट के केबिन के अंदर यात्रियों का सामान रख रही होती है. इस दौरान केबिन से एक पर्स नीचे गिर जाता है और एक ट्रे में रखे जूस के गिलास से टकरा जाता है. ये जूस फ्लाइट में बैठी सारा अली खान के कपड़ों और जूतों पर गिर जाता है, जिसके बाद केबिन क्रू के लोग सारा से माफी मांगने लगते हैं और उनके ब्रांडेड कपड़े बिगाड़ने की वजह से अपने जेवर, जमीन के कागजात और यहां तक कि प्लेन की चाबी तक ऑफर करने लगते हैं. तभी सारा कुर्सी से उठती हैं और फिर बताती हैं कि उन्होंने अपने कपड़े, बैग और जूते शॉपसी से काफी सस्ते दाम में खरीदे थे.

Advertisement

 

 

साफ है, एक ऐड शूट के दौरान ली गई तस्वीरों को असली घटना बताते हुए सारा अली खान के बारे में मनगढ़ंत दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement