पिछले चार दिनों में देश के कई हिस्सों में हुए रेल हादसों के चलते रेल की खामियों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच, पटरियों से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ती ट्रेन की बोगियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो ये हाल ही में सिलसिलेवार तरह से हुए रेल हादसों में से एक है.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक और ट्रेन दुर्घटना!”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो हाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि 2015 में मुंबई के स्टेशन पर हुए एक हादसे का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये जून 2015 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला.
हफपोस्ट की 29 जून, 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की मशहूर लोकल ट्रेन चर्चगेट स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई थी. ये ट्रेन बफर स्टॉप को तोड़ते हुए प्लैटफॉर्म के ऊपर चढ़ गई थी.
28 जून, 2015 को छपी नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जबकि कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई थीं.
ये ट्रेन भयंदर से आ रही थी. जैसे ही ये ट्रेन चर्चगेट के प्लेटफॉर्म 3 पर पहुंची, लोकोपायलट ट्रेन को बफर स्टॉप से पहले रोकने में नाकामयाब रहा और ट्रेन उसे तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.
इस घटना पर हमें कई और वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि ये वीडियो मुंबई में 2015 में हुई एक घटना का है.
हमारी पड़ताल से साफ है कि नौ साल पुरानी घटना के वीडियो को शेयर कर लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है.