scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इंस्टाग्राम रील बनाते वक्त अचानक गिरी सैटेलाइट? ये वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दिख रहा है कि किसी खेत में टहलते हुए बेतकल्लुफी से बात कर रहे एक लड़के को अचानक कुछ गिरता हुआ दिखाई देता है तो वो तेजी से वहां से भागता है. उसके वहां से हटते ही सैटेलाइट जैसी दिखने वाली एक चीज वहां गिरती है. ये वीडियो एडिटेड है और दावा पूरी तरह गलत है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक लड़के के रील बनाते वक्त अचानक आसमान से एक सैटेलाइट गिर गई जिससे भीषण धमाका हुआ.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. सैटेलाइट वाला वीडियो स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये बनाया गया है.

फोन पर बात करते हुए एक लड़के के पास अचानक आसमान से एक विशाल सैटेलाइट जैसी चीज गिर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कई लोग कह रहे हैं कि जब यह हैरतअंगेज घटना घटी तो वहां फोन पर बात कर रहा एक लड़का इंस्टाग्राम रील बना रहा था. 

वीडियो में दिखाई ये देता है कि किसी खेत में टहलते हुए बेतकल्लुफी से बात कर रहे एक लड़के को अचानक कुछ गिरता हुआ दिखाई देता है तो वो तेजी से वहां से भागता है. उसके वहां से हटते ही सैटेलाइट जैसी दिखने वाली एक चीज वहां गिरती है. धमाका होता है और उसमें से कुछ चिंगारियां भी निकलती हैं. ढेर सारा मलबा वहीं बिखर जाता है. 

इस वीडियो में लिखा है, 'रील बनाते वक्त हुई रिकॉर्ड आसमान से गिरती हुई stay light' 

एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'इंस्टाग्राम रील बनाते वक्त आसमान से गिरी satellite.' 

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. सैटेलाइट गिरने वाला वीडियो स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से बनाया गया था जिसे लड़के के फोन पर बात करने वाले वीडियो में अलग से जोड़ा गया है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर रिवर्स सर्च करने पर ये हमें साल 2012 के एक यूट्यूब वीडियो में मिला. यहां पर साफ लिखा है कि ये वीडियो स्पेशल इफेक्ट्स के साथ बनाया गया है. ये वीडियो 'FxGuru' नाम के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. इस चैनल के 'अबाउट सेक्शन' के मुताबिक इस पर मोबाइल फोन के जरिये स्पेशल इफेक्ट्स डाल कर बनाए गए वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. 

इस चैनल पर उड़नतश्तरी के क्रैश होने और रोबोट के आतंक के वीडियो भी देखे जा सकते हैं. 

 

सैटेलाइट क्रैश होने वाला ये वीडियो ग्रीन स्क्रीन यानी हरे रंग के स्क्रीन के साथ यूट्यूब पर भी उपलब्ध है. 

दरअसल हरे रंग के स्क्रीन के आगे किसी वीडियो को फिल्माने का एक फायदा ये है कि उसकी लोकेशन को आसानी से बदला जा सकता है. साथ ही, इसमें मनमाफिक स्पेशल इफेक्ट डाले जा सकते हैं. इस बात को आप नीचे दिए गए वीडियो की मदद से समझ सकते हैं. 

 
सैटेलाइट क्रैश के इस वीडियो को कई सारे लोगों ने अलग-अलग बैकग्राउंड्स के साथ पेश किया है. ऐसा ही एक वीडियो आप नीचे देख सकते हैं जिसमें ठीक वही सैटेलाइट एक दूसरी लोकेशन में गिरती है और तीन बच्चे भागते हैं.   

Advertisement

साफ है, एडिटिंग के जरिये बनाए गए एक वीडियो को एक लड़के के रील बनाते वक्त सैटेलाइट गिरने का असली वीडियो बताया जा रहा है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement