
हाल ही में राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण के दौरान कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. इस बयान को लेकर संसद में राहुल गांधी से माफी की मांग की गई है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. अंग्रेजी में लिखे इस कथित ट्वीट का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, “जो लोग मुझ पर मूर्ख होने का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि मुझे महाभारत की जानकारी नहीं है, उन्हें बता दूं कि कांग्रेस की तरह पांडव भी सत्य के साथ खड़े थे. भगवान राम ने अर्जुन को कर्तव्य और कर्म का पाठ पढ़ाया और आखिरकार युधिष्ठिर, लक्ष्मण, अर्जुन, गणेश और शत्रुघ्न सिन्हा ने रावण को मार दिया.”
जाहिर है, इस कथित ट्वीट में लिखी गई बातों में रामायण और महाभारत महाकाव्यों के पात्रों को मिला दिया गया है. बहुत सारे लोग इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए राहुल पर निशाना साध रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा, “ये है हमारा पप्पू.” इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि राहुल गांधी के ट्वीट के नाम पर वायरल ये स्क्रीनशॉट फर्जी है. राहुल ने महाभारत को लेकर ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
इस कथित ट्वीट के वायरल स्क्रीनशॉट में '19 मार्च, 18' तारीख लिखी है. राहुल गांधी उस वक्त कांग्रेस के अध्यक्ष थे. अगर उन्होंने महाभारत को लेकर ऐसा बेतुका ट्वीट किया होता तो इसकी खबर मीडिया में जरूर आई होती. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
खोजने पर हमें पता चला कि 19 मार्च, 2018 को राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुल तीन ट्वीट किए गए थे लेकिन इनमें वो ट्वीट शामिल नहीं है जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है.

हमें राहुल गांधी के इस कथित ट्वीट का कोई आर्काइव्ड वर्जन भी नहीं मिला. दूसरी अहम बात ये है कि वायरल हो रहे इस कथित ट्वीट में राहुल गांधी का नाम गलत लिखा हुआ है. उनके नाम की स्पेलिंग ‘Rahul Gandhi’ लिखी हुई है. उनके नाम के आगे ट्विटर का वैरिफेकेशन बैज भी नहीं लगा हुआ है.

20 मार्च, 2018 को कांग्रेस पार्टी के प्लैनरी सेशन में दिए अपने भाषण में राहुल ने महाभारत का जिक्र करते हुए कांग्रेस की तुलना पांडवों और बीजेपी की तुलना कौरवों से की थी.
राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों में बीजेपी और आरएसएस की तुलना महाभारत के पात्र कौरवों से और कांग्रेस की तुलना पांडवों से करते रहे हैं. जाहिर है, एडिटिंग सॉफ्टवेयर से बनाए गए एक नकली ट्वीट की मदद से राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है.