अपनी आपबीती सुनाती हुई एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. हिजाब पहने हुए ये लड़की कहती है कि उसके चाचा ने जोर-जबर्दस्ती करके अपनी बेटी की शादी कर दी. और अब चाचा की देखादेखी उसके पिता भी उसके साथ ऐसा ही कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये यूपी की एक ऐसी लड़की है जिसने अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है.
वीडियो में लड़की बताती है कि उसके चाचा ने उसकी बड़ी बहन को पुलिस के नाम पर धमकाया तो उसने जहर खा लिया.
कुछ लोग इसे शेयर करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'बड़े भाईजान अय्यूब कुरेशी से प्रेरित होकर छोटे भाईजान ने भी की अपनी बेटी के बिस्तर में घुसने की कोशिश. बेटी ने पहली दफा माफ किया, दूसरी दफा किया तो लड़की पहुंची थाने. परिवार से मिल रही सर तन से जुदा की धमकी. योगी बचाएं इसकी जान कि मोहतरमा मुल्लों में फस गई.'
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये कश्मीर में साल 2019 में हुई एक घटना का वीडियो है. इसका उत्तर प्रदेश से कुछ लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को यांडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ यूट्यूब चैनलों पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. वीडियो में करीब चार मिनट बाद ये लड़की बताती है कि वो अरगाम के एक स्कूल में पढ़ती है. अरगाम, कश्मीर के बांदीपोरा जिले का एक गांव है.
साफ है, कश्मीर में हुई एक घटना का चार साल पुराना वीडियो यूपी में हुई घटना का बता कर शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट: संजना सक्सेना)