
हाल ही में आई एक्टर शाहरुख खान की एक्शन से भरपूर फिल्म "पठान" ने हर जगह धूम मचा रखी है. रिकॉर्ड तोड़ कमाई की खबरों के बीच, इन दिनों दो तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि ये शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग की हालिया तस्वीरें हैं.
एक तस्वीर में शाहरुख किसी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसमें उनका चेहरा और सिर बैंडेज से ढका हुआ दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में मेट्रो स्टेशन जैसी दिख रही किसी जगह पर कुछ लोग चेहरा ढक कर खड़े हैं. इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड ऐनालिस्ट विश्वजीत पाटिल ने भी ऐसे ही दावे के साथ ये तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “जवान के सेट पर सुपरस्टार शाहरुख खान और जूनियर आर्टिस्ट्स की आज की तस्वीर”. इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ और ‘जी न्यूज’ ने भी इनमें से एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ये 'जवान' के सेट पर ली गई हालिया तस्वीर है. इसके अलावा 'NDTV इंडिया' और 'ईटीवी भारत' ने भी इन फोटोज को अपनी एक रिपोर्ट में शामिल किया और इसमें लिखा कि ‘पठान’ की कामयाबी के बाद अब शाहरुख ने ‘जवान’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये दोनों तस्वीरें छह महीने से भी ज्यादा पुरानी हैं.
एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि ‘जवान’ फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग साल 2022 में ही मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में हो गई थी.लिहाजा ये कहना सही नहीं है कि ‘पठान’ फिल्म की सफलता के बाद अब ‘जवान’ की शूटिंग शुरू हो गई है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
रिवर्स सर्च करने पर शाहरुख खान की बैन्डेज वाली तस्वीर हमें सात अप्रैल 2022 को छपी 'एंटरटेन्मेंट टाइम्स' की एक रिपोर्ट में मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख ने एटली के निर्देशन में बन रही अगली फिल्म की शूटिंग शुरू की. रिपोर्ट में वायरल फोटो से मिलती-जुलती अन्य तस्वीरें भी हैं. इसमें बताया गया है कि ये तस्वीरें फोटोग्राफर हिमांशु शिंदे ने ली थीं.

ये तस्वीर हमें अप्रैल 2022 में छपी कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी मिली. उस वक्त कयास लगाए गए थे कि इस फिल्म का नाम ‘लायन’ (Lion) हो सकता है. लेकिन, तीन जून, 2022 को फिल्म निर्माताओं ने अपनी आधिकारिक घोषणा में इस फिल्म का नाम 'जवान’ बताया.
रिवर्स सर्च करने पर दूसरी तस्वीर हमें 'Reddit' पर चार जून 2022 को प्रकाशित एक पोस्ट में मिली. इसके कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा था, “जवान के सेट की तस्वीर! सोचो इसकी कहानी क्या होगी.”
हालांकि ये तस्वीर हमें किसी अन्य मीडिया रिपोर्ट में नहीं मिली. लेकिन चूंकि ये तस्वीर जून 2022 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, लिहाजा ये हाल-फिलहाल की नहीं हो सकती.

कब शुरू हुई थी ‘जवान’ की शूटिंग?
‘न्यूज18’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ की शूटिंग अक्टूबर 2021 में शुरू हुई थी. 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग मुंबई में जून और जुलाई 2022 में हुई थी.
वहीं, चेन्नई में पिछले साल अक्टूबर में लगभग 30 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग चली थी. शूटिंग खत्म होने पर शाहरुख ने फिल्म क्रू की प्रशंसा में एक ट्वीट भी किया था, जिसे फिल्म निर्देशक एटली ने रीट्वीट किया था.
‘जवान’ दो जून 2023 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ कर रही है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दक्षिण के सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगे.
हम पक्के तौर पर ये नहीं बता सकते कि ये दोनों तस्वीरें किस दिन और कहां ली गई थीं. लेकिन इतनी बात पक्की है कि ये हाल फिलहाल की नहीं हैं.