scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर वायरल फर्जी पोस्ट का यह है सच

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर का निधन सितंबर, 2014 में ही हो चुका है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
शहीद भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर का 31 मई को निधन हो गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
शहीद भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर का निधन 28 सितंबर, 2014 को ही हो गया था.

बिस्तर पर लेटी एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला और कोई नहीं, बल्कि शहीद भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर हैं और 31 मई, 2020 को 96 साल की आयु में उनका निधन हो गया है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर का निधन सितंबर, 2014 में ही हो चुका है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

ट्विटर यूजर "Babita Sharma" ने यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "चली गई एक शेर की बहन. भगतसिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में कल हमारे बीच नहीं रहीं. किसी भी पार्टी या नेता ने शोक नहीं जताया. परंतु आप सभी देश भक्त अवश्य अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. नमन वीर भाई की वीरागंना बहन को."

Advertisement
AFWA की पड़ताल

वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने इंटरनेट पर प्रकाश कौर के निधन के बारे में सर्च किया. हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार भगत सिंह की सबसे छोटी बहन प्रकाश कौर का निधन 28 सितंबर, 2014 को ही हो गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रकाश कौर ने अंतिम सांस कनाडा में ली थी और संयोग से जिस दिन उनकी मृत्यु हुई, उस दिन शहीद भगत सिंह की 107वीं जयंती थी.

पड़ताल से यह साफ हुआ कि भगत सिंह की बहन प्रकाश कौर का निधन साल 2014 में ही हो गया था. उनके बारे में वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement