scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मंदसौर के हाईवे कांड जैसा वीडियो अब छत्तीसगढ़ में भी सामने आया? ये वीडियो तीन साल पुराना है

अब सोशल मीडिया पर एक और आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें एक अधेड़ उम्र का आदमी, एक महिला के साथ कार के अंदर शारीरिक संबंध बनाता हुआ दिख रहा है. कार के सामने वाले शीशे पर चिपके सफेद कागज पर लिखा है, 'शासकीय कार्य पर छ.ग. शासन'. साथ ही, वीडियो पर लिखा है, "छत्तीसगढ़ सरकारी अधिकारियों द्वारा मोदी विकास हो रहा है".

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये छत्तीसगढ़ का हालिया वीडियो है जहां सरकारी अधिकारी एक कार के अंदर आपत्तिजनक हरकतें करते हुए पाए गए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, साल 2021 का है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक वीडियो में किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखे मनोहरलाल धाकड़ ने जमानत पर बाहर आने के बाद कहा कि वायरल वीडियो में वो नहीं थे. वहीं, इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद जब धाकड़ को बीजेपी नेता बताया जाने लगा, तो बीजेपी ने सफाई दी कि मनोहर लाल पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं. हालांकि उनकी पत्नी, बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं.

Advertisement

इसी घटना का हवाला देते हुए अब सोशल मीडिया पर एक और आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें एक अधेड़ उम्र का आदमी, एक महिला के साथ कार के अंदर शारीरिक संबंध बनाता हुआ दिख रहा है. कार के सामने वाले शीशे पर चिपके सफेद कागज पर लिखा है, 'शासकीय कार्य पर छ.ग. शासन'.  साथ ही, वीडियो पर लिखा है, "छत्तीसगढ़ सरकारी अधिकारियों द्वारा मोदी विकास हो रहा है".  

एक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "गाड़ी और रोड़ का तालमेल टूटने का नाम नहीं ले रहा है, अभी तक खुली सड़क पर और अब गाड़ी के अंदर, इनकी नशों में गर्म वियाग्रा दौड़ रहा है क्या?"  

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. वीडियो बेहद आपत्तिजनक है, इसलिए हमने उसे स्टोरी में नहीं लगाया है. 

Advertisement

लेकिन आजतक ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, साल 2021 का है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 5 दिसंबर, 2021 की एक खबर में इसका स्क्रीनशॉट मिला. खबर के मुताबिक, ये वीडियो छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के आसपास का है. जाहिर है, ये हाल-फिलहाल का नहीं हो सकता.

दैनिक भास्कर के मुताबिक 'CG04MQ0669' नंबर वाली ये मारुति सुजुकी बलेनो कार परसराम चंद्राकर नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी. 

नई दुनिया की 20 जनवरी, 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति महासमुंद के प्रभारी डीइओ परसराम चंद्राकर थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद परसराम और उनके साथ दिख रही महिला शिक्षिका- दोनों को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया था. परसराम के निलंबन से संबंधित सरकारी आदेश इन रिपोर्ट्स में देखा जा सकता है. उस वक्त छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी.  

साफ है, साल 2021 का छत्तीसगढ़ का आपत्तिजनक वीडियो मनोहरलाल धाकड़ मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement