scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ममता बनर्जी के माथे पर लगे बैंडेज की पुरानी तस्वीर के जरिये फैलाया जा रहा भ्रम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ दिन पहले चोटिल हो गई थीं. इस बीच उनकी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे इस चोट से जोड़कर बताया जा रहा है. जब हमने इस तस्वीर की असलियत पता की तो सच्चाई कुछ और निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये सीएम ममता बनर्जी की एक हालिया तस्वीर है, जिसमें उनके माथे के दायीं ओर बैंडेज लगा हुआ दिखाई दे रहा है.  
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सीएम ममता बनर्जी की ये तस्वीर 24 जनवरी 2024 की है, जब वो एक सड़क हादसे में घायल हो गई थीं. 

क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सिर पर चोट लगने का दिखावा कर रही हैं? सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों के कोलाज के जरिये कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है. 

कोलाज के एक तरफ ममता बनर्जी किसी अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हैं और उनके माथे के बीचोबीच लगी गहरी चोट से खून बेहता हुआ दिखाई दे रहा है. ये उन तीन तस्वीरों में से एक है, जिन्हें 14 मार्च 2024 को ट्वीट करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सीएम ममता के चोटिल होने की जानकारी दी थी.

कोलाज के दूसरी ओर मौजूद फोटो में सीएम ममता हाथ में माइक पकड़े हुए हैं. इसमें उनके माथे के दायीं ओर बैंडेज लगा हुआ है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस कोलाज को शेयर करते हुए ममता बनर्जी के घायल होने की बात को झूठा बता रहे हैं. 

खबरों के मुताबिक  सीएम ममता 14 मार्च 2024 को अपने घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय गिर गयीं थीं, जिसके बाद उनके माथे और नाक पर चार टांके लगाए गए थे. इससे पहले साल 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान भी ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी, जब वो अपने चुनाव क्षेत्र नंदीग्राम में थीं. 

Advertisement

एक व्यक्ति ने फेसबुक पर ये तस्वीरें  शेयर करते हुए लिखा, “आज सुबह कि तस्वीर. Mamata Banerjee को परसों को चोट लगी थी बीच में आज पट्टी किनारे पर दिख रही है. क्या चक्कर है विशेषज्ञ कृपा प्रकाश डालें.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां (देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि माथे पर लगी बैंडेज वाली ममता बनर्जी की तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है. दरअसल, ये जनवरी 2024 की फोटो है, जब ममता बनर्जी एक सड़क हादसे में घायल हो गई थीं. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें जनवरी 2024 की एक रिपोर्ट  मिली. इस खबर में ममता बनर्जी की वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक अन्य फोटो मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक 24 जनवरी 2024 को सीएम ममता पश्चिम बंगाल के बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं. इस दौरान उनके काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई. टक्कर से बचने के लिए, उनकी कार के ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर अचानक गाड़ी रोकी, जिससे ममता के माथे पर चोट लग गई.

उस वक्त इस बारे में कई न्यूज रिपोर्ट्स भी छपीं थीं  साथ ही, इस घटना के बाद ममता बनर्जी ने खुद राजभवन के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस  भी की थी. वायरल हो रही तस्वीर इसी वक्त ली गई थी. 

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने बताया था कि जब वो बर्धमान में प्रशासनिक समीक्षा बैठक से कोलकाता लौट रही थीं, तब रास्ते में कोहरे के चलते विजबिलिटी काफी कम थी. तभी रास्ते में एक गाड़ी 200 किमी की स्पीड से उनके काफिले की ओर आ रही थी. गाड़ी से टक्कर ना हो, इसके लिए ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े. इस दौरान ममता का सिर डैशबोर्ड से टकरा गया और वो चोटिल हो गयीं.

इस जानकारी के साथ न्यूज एजेंसी 'एएनआई' ने भी 24 जनवरी 2024 को सीएम ममता की एक तस्वीर ट्वीट  की थी. वायरल फोटो की तरह इसमें भी ममता के हाथ में माइक और माथे के दायीं ओर लगा बैंडेज देखा जा सकता है

इसके अलावा, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई देखी जा सकती है. 

ममता बनर्जी को इलाज के लिए कोलकाता के 'सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल' अस्पताल ले जाया गया था. हमने यहां काम करने वाले एक डॉक्टर से संपर्क किया. उन्होंने 'आजतक' को बताया कि सीएम ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, उनके कुछ करीबी लोग, कुछ टीएमसी नेता और कुछ सुरक्षाकर्मी भी अस्पताल आए थे.

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, "ममता बनर्जी को अस्पताल लाए जाने के बाद हमने तुरंत बिना देरी किए उनका इलाज शुरू कर दिया था."

साफ है, सीएम ममता के माथे पर लगी बैंडेज वाली एक पुरानी तस्वीर के जरिये लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. 

अपडेट- इस रिपोर्ट को कोलकाता के 'सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल' अस्पताल के डॉक्टर का बयान मिलने पर अपडेट किया गया है. ममता बनर्जी जब चोटिल हुई थीं तो उन्हें इसी अस्पताल में ले जाया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement