क्या बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कुमार और बीजेपी के रिश्तों में फिर खटास आ गई है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा, सीएम नीतीश की आलोचना करते दिख रहे हैं.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए वो कह रहे हैं कि “मुख्यमंत्री जी आपका अंतिम समय आ चुका है. बिहार में इस कुशासन का, इस गुंडाराज का अंत होगा. और गुंडाराज के विरुद्ध लखीसराय से शंखनाद करता हूं कि जब तक आपके राज को समाप्त नहीं करेंगे, अंतिम दम तक हम लड़ाई लड़ेंगे”.
वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि सिन्हा, कुख्यात चंदन मिश्रा की अस्पताल में हत्या होने और बिहार में मुफ्त बिजली योजना के ऐलान से भड़के हुए हैं. और इसी वजह ये उन्होंने ये बयान दिया.
वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “कुख्यात #चंदनमिश्रा की #पारस हॉस्पिटल में हत्या से बौखलाए और #मुफ्त बिजली योजना पर भड़के विजय सिंहा ने ऐलान किया कि जब तक #गुंडाराज का खात्मा नहीं होगा तब तक #कुशासन बाबू के विरुद्ध ऐलान ए जंग जारी रहेगा. दो हजार पच्चीस Nitish Kumar फिनिश”. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विजय सिन्हा का ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि 2022 का है. उस समय विजय सिन्हा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे, न कि सरकार का हिस्सा.
कैसे पता की सच्चाई ?
बिहार चुनाव की चर्चा के बीच अगर विजय सिन्हा ने वाकई ऐसा कोई बयान दिया होता तो इसे लेकर तमाम खबरें छपी होतीं. लेकिन, हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
इसके बाद हमने ये पता लगाने की कोशिश की कि ये वीडियो कब का है. वीडियो में “लखीसराय Live” नाम के एक यूट्यूब चैनल का माइक दिख रहा है. हमने इस चैनल पर वायरल वीडियो को सर्च किया.
यहां वीडियो 11 सितंबर, 2022 को शेयर किया गया था. वीडियो का टाइटल है, “नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में बड़ी घटना, सरकार पर जमकर बरसे विजय कुमार सिन्हा”. इस वीडियो रिपोर्ट के आखिर में वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. पूरे वीडियो में सिन्हा गांव वालों के सामने मीडिया से बात करते दिख रहे हैं.
उस वक्त उन्होंने इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं और बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. विजय ने पुलिस पर भी लखीसराय के एक गांव में हुई कथित रेप की घटना को लेकर सवाल उठाए थे.
'बलात्कार' यह शब्द लिखते हुए आत्मा भी कांप जाती है मन के भीतर एक चित्कार उठती है। कुर्सी कुमार अपने हर बयान में महिला सशक्तिकरण का ढोल पीटते हैं, क्या यही सशक्तिकरण है?
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) September 11, 2022
आज लखीसराय में चमघड़ा ग्राम की पिछड़ी समाज की बेटी के साथ सामुहिक दुष्कर्म से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। pic.twitter.com/zoxyxLqQ95
गौरतलब है कि सितंबर 2022 में बिहार में महागठबंधन यानि जदयू-राजद-कांग्रेस और कुछ अन्य दलों के गठबंधन की सरकार थी. विजय सिन्हा, सदन में नेता प्रतिपक्ष थे और तत्कालिन सरकार के विरोधी थे. इस बयान से कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था और दूसरे दलों के साथ नई सरकार बनाई थी.
लेकिन, जनवरी 2024 में नीतीश फिर एनडीए में शामिल हो गए थे और बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी. इस बार विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बने थे.
इससे ये स्पष्ट हो जाता है कि विजय सिन्हा ने नीतीश के खिलाफ ये बयान तब दिया था जब वो विपक्ष में थे, न कि सरकार में.