एक युवक के साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताती बुर्कानशीं महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. युवक के माथे पर कुछ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक कट्टरपंथी हिन्दू ने इस मुस्लिम शख्स के माथे पर किसी औजार से 'जय भोलेनाथ' गोद दिया.
फेसबुक पर पीड़ित का वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "यूपी बरेली में शादाब नामक युवक मानसिक रूप से कमजोर है उसके माथे पर औजार गर्म करके कट्टरपंथी हिन्दुओं ने जय भोलेनाथ लिख दिया. प्रशासन इन चरमपंथियों पर एक्शन कब लेगी?" ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पीड़ित और आरोपी दोनों ही मुस्लिम हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च की मदद से हमें 'आजतक' की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक ये घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है, जहां एक दिमागी रूप से कमजोर लड़के के माथे पर उसके ही एक रिश्तेदार ने 'जय भोलेनाथ' लिख दिया. रिपोर्ट में पीड़ित का नाम दानिश और उसके साथ ये हरकत करने वाले शख्स का नाम शादाब बताया गया है.
घटना के बारे में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शाहबाद इलाके में रहने वाला दानिश दिमागी रूप से कमजोर है. जब किसी ने जबरन दानिश के माथे को गोदा तो वो चीखते-चिल्लाते हुए घर पहुंचा. उसकी हालत देखकर परिजनों ने मोहल्ले में जमकर हंगामा किया. हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि दानिश का ये हाल करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका ही एक रिश्तेदार है.
'लाइव हिंदुस्तान' की खबर के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति शादाब खान बरेली में बिजली निगम में जेई है. शादाब ने अपने ममेरे भाई दानिश का मजाक उड़ाने के लिए उसके माथे को किसी नोकीली चीज से कुरेदकर 'जय भोलेनाथ' लिख दिया था. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादाब ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और माहौल खराब करने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया था.
मामले के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दानिश के घरवालों से लिखित शिकायत करने को कहा, जिस पर वो राजी हो गए. पुलिस ने आरोपी शादाब को हिरासत में भी ले लिया. लेकिन, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है.
इस घटना के बारे में हमने बरेली के प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश सिंह से बात की. उन्होंने हमें बताया कि दानिश के माथे पर उसके ममेरे भाई शादाब ने 'जय भोलेनाथ' लिख दिया था. शादाब पीलीभीत जिले में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में बतौर जूनियर इंजीनियर काम करता है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी औजार का इस्तेमाल किये जाने की बात को गलत बताया. पुलिस के मुताबिक दानिश के माथे पर वो शब्द मार्कर से लिखे गए थे, जिस पर घरवालों ने कोई सफेद रंग की क्रीम लगा दी थी.
इस बारे में बरेली पुलिस ने ट्वीट भी किया है जिसे नीचे देखा जा सकता है.
साफ है, एक ही धर्म के पीड़ित और आरोपी के बीच हुए विवाद को सांप्रदायिक रंग देकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.