scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: आतिशी मार्लेना ने नहीं किया दिल्ली में बिजली सब्सिडी खत्म करने का ऐलान, ये वीडियो अधूरा है

क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने जा रही है? लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की घोषणा की.
Facebook Users
सच्चाई
ये वीडियो 14 अप्रैल, 2023 का है और अधूरा है. पूरे वीडियो में आतिशी, दिल्ली के एलजी पर आरोप लगा रही थीं कि हैं कि वो सब्सिडी वाली फाइल रोक कर बैठे हुए हैं जिस कारण अब सब्सिडी नहीं मिलेगी.

क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने जा रही है? लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं.

इस वीडियो में आतिशी कह रही हैं कि "आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जायेगी. इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेंगी. तो जिसका जीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे. जिनको 50 परसेंट छूट मिलती थी, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे."

वीडियो के ये जरिए दावा किया जा रहा है कि आप सरकार इतने दिनों से जो सब्सिडी की सुविधा दे रही थी अब उसे वापस वसूला जाएगा. 

वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "लो जी लो उतर गया बुखार फ्री फ्री फ्री वाला...... अब तक जो फ्री वाला लॉलीपॉप दिया था अब वसूली शुरु होने वाली है कमर कस लो..... इन को ये नही पता की जानता मूर्ख एक बार बनती बार बार नही ...... सोच समझ के वोट करना." इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

fact check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अधूरा है. आतिशी ने ये नहीं कहा था कि दिल्ली सरकार बिलजी की सब्सिडी खत्म करने जा रही है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 'द प्रिंट' के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 14 अप्रैल, 2023 को अपलोड किया गया था.

इस वीडियो में वायरल हिस्से के बाद आतिशी कहती हैं, "...ये सब्सिडी क्यों रुक गई है? ये सब्सिडी इसलिए रुक गई है क्योंकि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने कैबिनेट में जो निर्णय लिया था कि हम आने वाले वर्ष में भी बिजली की सब्सिडी जारी रखेंगे. उस सब्सिडी की फाइल एलजी साहब अपने पास रखकर बैठ गए हैं. वो फाइल एलजी साहब को भेजने के बावजूद उनके ऑफिस ने रख ली है. और जब तक वो फाइल एलजी ऑफिस से वापस नहीं आती है, तब तक अरविंद केजरीवाल की सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज नहीं कर सकती."

इस मामले को लेकर 14 अप्रैल, 2023 को 'जनसत्ता' और 'एबीपी न्यूज' ने भी खबरें छापी थीं. इससे इस बात की पुष्टि होती है कि वीडियों में आतिशी, एलजी वीके सक्सेना पर फाइल रोकने का आरोप लगा रही थी कि उनकी वजह से दिल्लीवालों को सब्सिडी नहीं मिलेगी. ये निर्णय दिल्ली सरकार का नहीं था.

Advertisement

क्या अब मिल रही है ये सब्सिडी?

7 मार्च, 2024 की 'एबीपी न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने एक इमरजेंसी मीटिंग के दौरान ये निर्णय लिया था कि दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलने वाली फ्री बिजली की सुविधा मार्च 2025 तक जारी रहेगी. कथित शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद अप्रैल 2024 में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी इस बात पर मुहर लगाई थी कि बिजली, पानी और बसों के किराए में सब्सिडी जारी रहेगी

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement