scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या अमेजन प्राइम डिलीट करने वाला है वेब सीरीज ‘रसभरी’?

बॉ​लीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की बोल्ड वेब सीरीज ‘रसभरी’ से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेजन प्राइम वीडियोज इंडिया ने वेब सीरीज ‘रसभरी’ से संबंधित एक ट्वीट करके कहा है कि अगर इसे 5000 लोग रीट्वीट कर दें, तो यह सीरीज डिलीट कर दी जाएगी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जिस ट्विटर अकाउंट से यह दावा किया गया है, वह एक पैरोडी अकाउंट है.

बॉ​लीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की बोल्ड वेब सीरीज ‘रसभरी’ से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है. इसमें ‘अमेजन प्राइम वीडियोज इंडिया’ के हवाले से कहा जा रहा है कि अगर इस पोस्ट को 5000 बार शेयर किया गया, तो चर्चित वेब सीरीज ‘रसभरी’ को डिलीट कर दिया जाएगा.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा गलत है, क्योंकि इसके साथ अमेजन प्राइम के जिस ट्विटर अकाउंट का हवाला दिया जा रहा है, वह एक पैरोडी अकाउंट है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पर इस पोस्ट के साथ एक यूजर ने लिखा, “5000 रीट्वीट होते ही ‘रसभरी’ को अमेजन प्राइम से डिलीट कर दिया जाएगा. आईएमडी वेबसाइट पर भी इस वेब सीरीज की रेटिंग बहुत खराब है.”

Advertisement

ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है.

फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी के अनुसार, ‘रसभरी’ वेब सीरीज में अभिनेत्री स्वरा भास्कर मेरठ की एक ग्लैमरस स्कूल टीचर शानू बंसल बनी हैं. सीरीज में टीचर-स्टूडेंट के बीच पनपने वाले आकर्षण को दिखाया गया है. इस फिल्म के एक बोल्ड सीन को लेकर कुछ समय पहले ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन’ के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने सवाल उठाए थे, जिनका स्वरा भास्कर ने जवाब दिया था. स्वरा इससे पहले फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के एक बोल्ड सीन को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं.

दावे की पड़ताल

हमने पोस्ट में दिए गए ‘अमेजन प्राइम वीडियोज इंडिया’ के लिंक को खोलना चाहा, लेकिन वह नहीं खुला. इसके बाद हमने गूगल पर इस पेज के कैश्ड वर्जन को तलाशा.

इससे हमें पता चला कि यह ट्वीट ट्विटर हैंडल @primevideo_in से किया गया है.

fact_check-2_070620090733.jpg

इस हैंडल के बायो में लिखा है, “अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के पैरोडी ट्विटर अकाउंट पर आपका स्वागत है.” इस कैश्ड पेज का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

हमने अमेजन प्राइम इंडिया की पीआर टीम से भी बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट हुआ है, वह अमेजन प्राइम इंडिया का आधिकारिक अकाउंट नहीं है.

Advertisement

यह सच है कि ‘रसभरी’ वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 2.4 है. लेकिन यह कहना कि अमेजन प्राइम ने इसे डिलीट करने से जुड़ा कोई दावा किया है, सही नहीं है. दावा करने वाला ट्विटर अकाउंट दरअसल एक पैरोडी अकाउंट है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement