scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बिहार STET परीक्षा की तारीख आगे नहीं बढ़ाई गई है, ये नोटिस फर्जी है

सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस में दावा किया जा रहा है कि बिहार एसटीईटी (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि, आजतक फैक्ट चेक में पाया गया कि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी. वायरल नोटिस एडिट किया गया फर्जी दस्तावेज़ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ये 14 अक्टूबर से नहीं, 24 नवंबर से शुरू होगी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये नोटिस फर्जी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साफ किया है कि बिहार STET की परीक्षा तय कार्यक्रमानुसार 14 अक्टूबर से ही शुरू होगी.

एक कथित नोटिस को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि बिहार एसटीईटी परीक्षा (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ) की तारीख आगे बढ़ा दी गई है और अब ये 14 अक्टूबर की जगह 24 नवंबर से शुरू होगी.  

गौरतलब है कि बिहार एसटीईटी परीक्षा को लेकर अगस्त में बिहार में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए थे जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था. अभ्यर्थियों की मांग थी कि सरकार TRE-4 की वेकेंसी निकालने से पहले एसटीईटी की परीक्षा कराए. TRE-4 यानी BPSC TRE 4 बिहार में होने वाली एक शिक्षक भर्ती परीक्षा है, जिसे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आयोजित करता है.

अब इसी संदर्भ में ये नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि एसटीईटी की परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होगी और 21 नवंबर को इसका प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
 
एक फेसबुक यूजर ने इस नोटिस को शेयर करते हुए लिखा, "BSEB STET 2025 Exam Postponed Notice परीक्षा- 24 नवंबर से".
 

Fact check

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल नोटिस एडिटेड है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( एसटीईटी ) की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये 14 अक्टूबर से ही शुरू होगी.    
 
कैसे पता लगाई सच्चाई?  

हमने देखा कि वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि ये नोटिस फर्जी है. कीवर्ड सर्च करने पर हमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का 8 अक्टूबर का एक एक्स पोस्ट मिला. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ये परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी.

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ये जानकारी देते हुए एक नोटिस भी शेयर किया है. दरअसल इसी नोटिस को एडिट करके इसकी तारीखों को बदल दिया गया है और एक फर्जी नोटिस बना दिया गया है जो अब वायरल हो रहा है.  फर्जी और असली, दोनों में ही ये नंबर 'पी०आर० 218/2025, पी०आर० 231/2025 एवं पी०आर० 242/2025'  दिख रहा है. जहां वायरल नोटिस में परीक्षा शुरू होने की तारीख 14 अक्टूबर और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होने की तारीख 11 अक्टूबर बताई गई है, वहीं वायरल नोटिस में इन तारीखों को बदलकर 24 नवंबर और 21 नवंबर कर दिया गया है.  

Advertisement

 

खबरों के मुताबिक ये परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी और 31 अक्टूबर तक चलेगी.  

इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप ये और ये खबरें पढ़ सकते हैं.

इस तरह ये बात साबित हो जाती है कि एक फर्जी नोटिस शेयर करके ये दावा किया जा रहा है कि बिहार एसटीईटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, जो कि पूरी तरह गलत है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement