scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: भारत जोड़ो यात्रा में नहीं लहराए गए पाकिस्तानी झंडे, जानें इस वीडियो की हकीकत

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा हरा झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यानी IUML का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये भारत जोड़ो यात्रा की रैली का वीडियो है जिसमें पाकिस्तान के झंडे लहराए गए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के थे.

तमिलनाडु से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल होते हुए कर्नाटक पहुंच चुकी है. लगभग एक महीने से चल रही इस यात्रा को लेकर कई नए-पुराने वीडियोज सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक रैली में कुछ लोगों को चांद-तारे के प्रिंट वाला हरा झंडा पकड़े देखा जा सकता है. ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि ये वीडियो कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का है जिसमें पाकिस्तान के झंडे लहराए गए.

इस वीडियो में दिख रहे लोगों ने एक बैनर भी पकड़ा हुआ है, जिस पर लिखा है, ‘लोकतांत्रिक भारत के नेता राहुल गांधी का पलक्कड़ में स्वागत’ .

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “पप्पू की भारत जोड़ो यात्रा का जुलूस. झंडा पाकिस्तान का. कितने सबूत देने होंगे सेकुलर हिंदुओं के लिए अर्थात उनकी आंखें खोलने के लिए मूर्ख हिंदुओं को समझाने के लिए कि कांग्रेस इस राष्ट्र के लिए घातक पार्टी है.”

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा हरा झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग यानी IUML का है.

हालांकि इतनी बात सच है कि ये वीडियो भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो को गौर से देखने पर इसमें पीछे  ‘IUML’ लिखा देखा जा सकता है. ये देखकर हमें लगा कि ये झंडा IUML का हो सकता है. इसके बाद हमने IUML पार्टी के झंडे की तुलना वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे से की. साफ पता लग रहा है कि ये दोनों एक ही हैं.

Advertisement

पाकिस्तान का झंडा आईयूएमएल के झंडे से अलग दिखता है. इसमें चांद-तारे का आकार काफी बड़ा होता है और ये एकदम बीचोंबीच होते हैं. साथ ही, इसमें बाईं तरफ एक सफेद पट्टी भी होती है.  

क्या है वीडियो की कहानी?  

बैनर पर एक जगह ‘पलक्कड़’ और एक जगह ‘IUML Patta... Mandalam Committee’ लिखा हुआ है. केरल के कुछ पत्रकारों से बात करके हमें पता लगा कि ये ‘IUML Pattambi Mandalam Committee’ है. दरअसल, ये IUML की एक ब्रांच है जिसका ऑफिस पट्टांबी, पलक्कड़ में है.    

इतनी जानकारी पता लगने के बाद हमने आईयूएमएल के पट्टांबी ऑफिस में संपर्क किया. वहां हमारी बात IUML के पंचायत कमिटी चेयरमैन रियासुद्दीन से हुई जो कि इस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक थे. उन्होंने बताया कि ये रैली पलक्कड़ के पट्टांबी कस्बे में हुई थी. वीडियो में सामने झंडा लेकर चल रहा बच्चा उनका बेटा है. 

वो कहते हैं, "मुस्लिम लीग, केरल में कांग्रेस की मुख्य सहयोगी पार्टी हैं. यही वजह है कि हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए इकट्ठा हुए थे.” रियासुदीन ने हमारे साथ कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर कीं.  

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे को लेकर ऐसे भ्रामक दावे पहले भी किए जा चुके हैं. उस वक्त भी इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने इनकी सच्चाई बताई थी.

Advertisement

(रिपोर्ट: मयंक आनंदन, इनपुट: श्रीजिषा लैला )

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement