scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूएई के प्रेसिडेंट ने नहीं पहने भगवा कपड़े, ये फोटो फर्जी है

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें पीएम मोदी और मोहम्मद बिन जायद एक साथ खड़े हैं. लोग इस फोटो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि पीएम मोदी ने एक शेख को भी भगवा कपड़े पहना दिए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भले ही मुस्लिम टोपी ना पहनते हों लेकिन उन्होंने यूएई के शेख को भी भगवा वस्त्र पहनवा दिए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये फोटो फर्जी है. असली फोटो में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भगवा कपड़े पहने हुए नहीं दिख रहे हैं.

खाड़ी देश यूएई के साथ भारत के आर्थिक और राजनयिक संबंध काफी अहम रहे हैं. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान भी यूएई के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने पर रहा है. 

अब सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में मोदी और मोहम्मद बिन जायद एक साथ खड़े हैं. जायद भगवा वस्त्र पहने हैं जिन पर हिंदी में ‘जय श्री राम’ लिखा है. 


इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं  कि मोदी ने एक शेख को भी भगवा कपड़े पहना दिए. इस तस्वीर के साथ लिखा है, “ ये मोदी है खुद जाली टोपी नही पहनता लेकिन शेखों को भगवा पहनाकर आता है.” 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड  है. असली तस्वीर में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद भगवा कपड़े पहने नहीं दिख रहे हैं.  
 


कैसे पता लगाई सच्चाई? 

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें वायरल तस्वीर मोहम्मद बिन जायद के ट्विटर हैंडल पर मिली इस तस्वीर में वो भगवा कपड़े नहीं बल्कि अरब देशों की परंपरागत पोशाक में दिख रहे हैं. 
 

Advertisement

25 अगस्त, 2019 को पोस्ट किए गए इस ट्वीट में मोहम्मद बिन जायद ने लिखा था, “मैत्री और सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए मोहम्मद बिन ज़ायद ने भारतीय प्रधानमंत्री को ज़ायद पदक से सम्मानित किया. इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरण में एक विशेष स्मारक टिकट का विमोचन किया गया.” 

 

साल 2019 में मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ Order of Zayed’ से सम्मानित किया गया था. ये खबर उस वक्त की कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी है. मोहम्मद बिन जायद उस वक्त यूएई के क्राउन प्रिंस थे और ये तस्वीर तभी ली गई थी जिसे एडिट करके अब वायरल किया जा रहा है.  


यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद मई, 2022 में शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के नए राष्ट्रपति बन गए.  

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement