scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: 'एमपी पुलिस' ने पुंगी बजाने वालों की पुंगी बजाई, इसका क्रेडिट यूपी, बिहार और झारखंड पुलिस को देकर फैलाया जा रहा भ्रम

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कों से एक-दूसरे के कान में जबरन पुंगी बजवाई जा रही है. ये लड़के पुलिसकर्मियों के कहने पर ऐसा कर रहे हैं. लेकिन ये मामला है कहां का, इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त भ्रम फैला हुआ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो झारखंड का है जहां मेले में लड़कियों को देखकर पुंगी बजाने वाले लड़कों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उन्हीं के कान में पुंगी बजवा दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वाकया मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था.

कुछ लड़कों से एक-दूसरे के कान में जबरन पुंगी बजवाते पुलिसवालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. पुंगी, बीन के जैसा एक वाद्य यंत्र होता है.  

वीडियो में ये पुलिसवाले पुंगी बजा रहे लड़कों को डांट कर हिदायत देते हैं, “और जोर से!” साथ ही, उनसे उठक-बैठक भी करवाते हैं.

पर, ये मामला है कहां का, इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त भ्रम फैला हुआ है. कोई इसे उत्तर प्रदेश का बता रहा है, कोई बिहार का तो कोई झारखंड का बता रहा है.  


इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें ‘एमपी तक’ की 6 अक्टूबर, 2022 की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक बड़ा वर्जन मिला. इसमें बताया गया है कि जबलपुर में मेला देखने गए ये युवक महिलाओं को देखकर पुंगी बजा रहे थे. जब वहां मौजूद पुलिसवालों ने ये देखा तो उन्होंने इन्हें सबक सिखाने की सोची और युवकों से एक-दूसरे के कानों में पुंगी बजवाई. पुलिसवालों ने खुद भी इनके कानों में पुंगी बजाई. इसके अलावा, युवकों से उठक-बैठक भी करवाई.
 

Advertisement

 

कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये वाकया जबलपुर के गढ़ा कस्बे के बाजार में हुआ था. लिहाजा, हमने गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी से संपर्क किया. राकेश ने ‘आजतक’ को बताया कि ये वीडियो गढ़ा का ही है. वीडियो में दिख रहे लड़के, महिलाओं को देखकर पुंगी बजा रहे थे. इससे महिलाओं को परेशानी हो रही थी. ऐसे में, उन्हें उनकी गलती का एहसास कराने के लिए पुलिस ने ये कदम उठाया. राकेश खुद भी लड़कों के कान में पुंगी बजवाने वाले पुलिसकर्मियों में से एक हैं.


साफ तौर पर, जबलपुर, मध्य प्रदेश में कुछ लड़कों से पुलिस के पुंगी बजवाने का वीडियो यूपी, झारखंड और​ बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है.
 
(इनपुट: धीरज शाह)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement