scorecardresearch
 
Advertisement

फिल्मों से जिंदगी में बदलाव नहीं आया, जायरा बोली- मैं कश्मीर के लिए रोल मॉडल नहीं

फिल्मों से जिंदगी में बदलाव नहीं आया, जायरा बोली- मैं कश्मीर के लिए रोल मॉडल नहीं

हालिया रिलीज सीक्रेट सुपरस्टार में लीड भूमिका निभाने वालीं जायरा वसीम ने कहा ने फिल्म और अपनी भूमिका को लेकर काफी बातें कीं. उन्होंने कहा, हमारी फिल्म (सीक्रेट सुपरस्टार) को लेकर कई तरह की प्रतिक्र‍ियाएं आई हैं. किसी ने इसे घरेलू हिंसा पर बनी फिल्म कहा तो किसी ने एक टीन एज के पैशन पर आधारित बताया. किसी ने इसे सामाजिक बुराई पर बनी फिल्म कहा जो सोसाइटी को रिफ्लेक्ट कर करती है. हमें उम्मीद नहीं थी कि लोगों को इतनी पसंद आएगी. उन्होंने कहा कि दंगल में मेरा फिजिकल टास्क है. जबकि सीक्रेट सुपरस्टार मेेरे के लिए एक इमोशनल जर्नी थी. ये चैलेजिंग था. हम सोसायटी को कुछ देना चाहते थे. जायरा ने कहा कि दो फिल्में करने के बाद लाइफ उतनी चेंज नहीं हुई, जिनती लोग सोचते हैं. स्टार फैक्टर नहीं आया, लेकिन प्यार बहुत मिला है. मेरे फोन पर प्रशंसाओं से भरे मैसेज आते हैं तो अच्छा लगता है

Advertisement
Advertisement