scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे रेस-1 और 2 से अलग है सलमान खान की रेस-3?

कैसे रेस-1 और 2 से अलग है सलमान खान की रेस-3?

मल्टीस्टारर फिल्म रेस-3 ईद के मौके पर जून में रिलीज को तैयार है. रेस फ्रेंचाइजी से पहली बार सलमान खान जुड़े हैं, इसे लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. पावरफुल एक्शन और थ्रिलर से भरपूर रेस-3 इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन है. रेस-3 का ट्रेलर अब भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक है. कई लिहाज से रेस - 3 को रेस फ्रेंचाइजी की सबसे बेहतरीन और बड़ी फिल्म कहा जा रहा है. बजट, स्टारकास्ट हो या एक्शन, हर मामले में रेस-3 पिछली फिल्मों से कई कदम आगे है. जिसका सबूत दर्शकों को ट्रेलर में देखने को मिल चुका है. आइए जानते हैं सलमान की रेस-3 कैसे रेस-1 और रेस-2 से अलग है?

Advertisement
Advertisement