बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या मर्डर हुआ है, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाह रहा है. जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई है. सुशांत के परिवार और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. तो दूसरी ओर सुशांत मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत के पिता केके सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात की है. दोनों लगभग आधे घंटे के लिए मिले. मुलाकात के बाद अठवाले ने कहा कि उन्हें शक है कि सुशांत की हत्या हुई है. देखें वीडियो.
On Friday, Union Minister Ramdas Athawale met late Bollywood actor Sushant Singh Rajput father KK Singh and sister Rani Singh in Faridabad for around 30 minutes. After the meeting, Ramdas Athawale said he doubts that Sushant was murdered. His family needs immediate justice. Watch the video to know more.