सलमान को गुस्सा तो काफी आ रहा है लेकिन उनके पास अपना गुस्सा पीने के अलावा कोई चारा नही है. बॉलीवुड में किसकी इतनी हिम्मत है कि वो कैटरीना को सलमान से मिलने ना दे लेकिन ऐसा हो रहा है. सलमान बस गुस्से का घूंट पी रहे हैं और कैटरीना की जुदाई में तड़प रहें हैं.