मनोरंजन के हर तड़के से छौंक लगाकर बनाई गई फिल्म "लव आजकल" आज रिलीज़ हो रही है. सैफू मियां की इस पहली होम प्रोडक्शन फिल्म के डायरेक्टर जब वी मेट से तारीफें बटोर चुके इम्तियाज अली हैं. जिन्होंने पुराना मैजिक दोहराने की पूरी-पूरी कोशिश की है. दीपिका पादुकोण फिल्म में सैफू मियां की लव इंट्रेस्ट बनी हैं.