Robb Report 2018 में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने शिरकत की. श्वेता ने यहां फैशन से संबंधित तमाम मुद्दों पर बातचीत की. वर्तमान समय के फैशन के बारे में श्वेता ने कहा कि लोग बजट को लेकर संवेदनशील हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अब यह चुनौतीपूर्ण हो गया है कि आप कम कीमत में ज्यादा खूबसूरत कपड़े बनाएं. श्वेता ने इस इवेंट और क्या कुछ कहा, आइए देखते हैं. इसके अलावा इवेंट में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी शिरकत की और अपने करियर की चर्चा की. कार्यक्रम में 'थर्टी ईयर ऑफ स्टाइल फाइव ऑइकॉनिक लुक' सेशन में उन्होंने बताया कि उनका पूरा बचपन फिल्मों की दुनिया में ही बीता है और वे फिल्मी दुनिया की फैंटसी में जीते थे.'
Shweta Nanda talks about fashion and share her experiences in Robb Report 2018 event