scorecardresearch
 
Advertisement

'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रीमेक बनाकर घिर गईं नेहा कक्कड़!

'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रीमेक बनाकर घिर गईं नेहा कक्कड़!

नेहा कक्कड़ का गाना 'मैंने पायल है छनकाई' सुनकर यूजर्स गुस्से से लाल हैं. वो नेहा को ताने मार रहे हैं, खरी-खोटी सुना रहे हैं. असल में नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के गाने मैंने पायल है छनकाई का रीमेक बनाया है जिसपर यूजर्स भड़के हुए हैं. फाल्गुनी पाठक ने भी नेहा कक्कड़ के गाने पर विरोध जता दिया है लेकिन इस बीच नेहा ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है और उनकी पोस्ट खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement