25 अगस्त को चार बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा बाबूमोशाय बंदूकबाज की है. इस फिल्म ने दो दिन में साढ़े चार करोड़ रुपए का करोबार किया है. ये इसकी लागत के बराबर है. अब आगे फिल्म जो भी कलेक्शन करेगी, वह इसका मुनाफा होगा. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए सटीक है. नवाज ने फिल्म में सुपारी किलर की भूमिका की है. सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के बोल्ड सीन की है. बिदिता बाग ने अपने से 22 साल बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोल्ड सीन दिए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद कई रीटेक कराए हैं. इसके क्लाइमैक्स के बारे में अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है. कहानी वहां नहीं जाती, जहां दर्शक सोच रहे होते हैं. फिल्म की एंडिंग की बात करे तो ये गैंग्स ऑफ वासेपुर से प्रभावित लगती है. फिल्म का आखिरी सीन लगभग गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिलता-जुलता है. ये निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ये टिपिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है.