scorecardresearch
 
Advertisement

फुटपाथ पर हारमोनि‍यम बजाने वाले केशव लाल को देख सबकी आंखें हुई नम

फुटपाथ पर हारमोनि‍यम बजाने वाले केशव लाल को देख सबकी आंखें हुई नम

केशव लाल को 'इंडियन आइडल 10' के सेट पर बुलाया गया था जहां उन्हें शो के कंटेस्टेंट और जजों ने सम्मान दिया. वह इस शो पर अपनी पत्नी सोनी बाई के साथ पहुंचे. केशव लाल ने संगीत करियर के जरिए सफलता की चोटी पर पहुंचने से लेकर अपनी सब कुछ खो देने तक की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि हर मुश्किल में उन्होंने अपने संगीत के प्रति जुनून को नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, मेरे लिए संगीत के ही मायने रखता है और सभी को अपने जुनून के प्रति वफादार होना चाहिए

Advertisement
Advertisement