scorecardresearch
 
Advertisement

सुभाषचंद्र बोस: अद्भुत सेनानी, जिनका सपना था- आजादी

सुभाषचंद्र बोस: अद्भुत सेनानी, जिनका सपना था- आजादी

सुभाष चंद्र बोस इतिहास में एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, जननेता, और अद्भुत सेना नायक के तौर पर याद किए जाते हैं. एक ऐसे वीर सेनानी के रूप में जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए आमने सामने की लड़ाई तक का मन बना लिया. दुनियाभर घूमे, तमाम मुश्किलों का सामना किया और आखिरकार आजाद हिंद फौज बनाकर चले आए अंग्रेजी फ़ौज का मुकाबला करने. 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा (तत्कालीन उड़ीसा) के कटक शहर में उनका जन्म हुआ था. जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं नेताजी पर बनीं फिल्मों के बारे में जिनमें उनके संघर्ष और प्रेरणा की कहानियां हैं...

Advertisement
Advertisement