फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' की एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने फिल्म के लिए बहुत तैयारी की है. इस फिल्म के लिए उन्होंने 20 दिन सिर्फ सलाद खाकर गुजारा. अब उन्हें कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का रिप्लेसमेंट भी कहा जाने लगा है. मालविका को रोल के मुताबिक जेल में समय बिताना था और कमजोर दिखना था. इसलिए उन्होंने 20 दिन सिर्फ सलाद खाया. साथ ही गंदा दिखने के लिए उन्होंने 20 से ज्यादा दिन अपने बाल भी नहीं धोए.