साल का सबसे बड़ा इवेंट मेट गाला का अयोजन न्यूयॉर्क में 6 मई को हुआ. मेट गाला की शाम को शानदार स्टार्स के ग्लैमर और अतरंगे फैशन स्टाइल ने बनाया. इवेंट में जिन सितारों की ड्रेसेज सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनमें किम करदाशियां, केटी पेरी और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं. लेकिन किम करदाशियां की ड्रेस ऐसी थी जिसे पहनने के बाद 4 घंटे तक बैठना पॉसिबल नहीं था.