धड़क ट्रेलर के लॉन्च पर श्रीदेवी का जिक्र जरूर होगा ये बात तो जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर के दिमाग में होगी ही. शायद उन्होंने ये मन में ठाना भी होगा कि वह इससे जुड़े सवालों पर खुद को संभाल लेंगे. लेकिन ये पल पूरे परिवार के लिए इतना इमोशनल था कि जैसे ही श्रीदेवी के नाम का जिक्र हुआ तो पहले जाह्नवी इमोशनल हुईं लेकिन करण जौहर ने उन्हें संभाल लिया था. लेकिन जाह्नवी के बाद खुशी के लिए खुद को संभालना थोड़ा मुश्किल हो गया और उनके मां के सवाल पर आंसू छलक पड़े.